Monday, August 3, 2020

पीएम मोदी के लिए लता मंगेशकर ने शेयर किया वीडियो, कहा- राखी के दिन आप हमसे एक वादा कीजिए

आज रक्षा-बंधन है और इस खास मौके पर बॉलिवुड की मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना भाई कहते हुए एक शानदार वीडियो पोस्ट किया है। लता मंगेशकर के इस पोस्ट का पीएम मोदी ने जवाब भी दिया है, जिसमें उन्होंने गायिका की लंबी उम्र की प्रार्थना भी की है। लता मंगेशकर ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'नमस्कार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई, आपके लिए मेरी ये राखी।' इस वीडियो में लता कहती नजर आ रही हैं, 'नरेन्द्र भाई, आज राखी के शुभ अवसर पर मैं आपको प्रणाम करती हूं। राखी तो मैं आज भेज नहीं सकती और उसकी वजह सारी दुनिया जानती है। नरेन्द्र भाई, आपने अपने देश के लिए इतना काम किया है और इतनी अच्छी बातें की है कि देसवासी कभी भूल नहीं सकते।' इस वीडियो के अंत में लता मंगेशकर ने उनसे वादा लेने की भी बात कही है। उन्होंने कहा, 'राखी के दिन ये वादा कीजिए कि आप भारत को और ऊंचा ले जाएंगे।' इसपर नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर जवाब भी दिया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/317OeJw
via IFTTT

No comments:

Post a Comment