अरमान जैन को बधाई देने गर्लफ्रेंड आलिया और मां नीतू के साथ पहुंचे रणबीर, मलाइका-अर्जुन भी साथ दिखे
बॉलीवुड डेस्क. मंगलवार रात राज कपूर के नाती यानी उनकी बेटी रीमा जैन के बेटे अरमान की वेडिंग पार्टी होस्ट की गई। पार्टी में रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट और मां नीतू सिंह के साथ नजर आए तो वहीं मलाइका अरोड़ा ने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ शिरकत की। जैन-कपूर परिवार और उनके अन्य रिश्तेदारों के अलावा शाहरुख खान पत्नी गौरी के साथ इस पार्टी में पहुंचे तो वहीं मुकेश अंबानी पत्नी नीता, बेटे आकाश, बहू श्लोका, बेटे अनंत और उनकी दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ नजर आए।
ये सेलेब्स भी पार्टी में नजर आए
पार्टी में टीना अंबानी, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी, रेखा, रानी मुखर्जी, वरुण धवन, अनिल कपूर, सोनम कपूर और इंग्लिश बिजनेस वुमन और एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले समेत कई अन्य सेलेब्स ने यह पार्टी अटेंड कर अरमान और उनकी पत्नी अनीशा को बधाई दी। गौरतलब है कि अरमान ने सोमवार को दिल्ली बेस्ड डिजाइनर अनीशा मल्होत्रा से शादी की। यह शादी मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में हुई थी और यहीं रिसेप्शन भी होस्ट किया गया था।
7 सप्ताह पहले हुई थी अरमान-अनीशा की सगाई
अरमान और अनीशा की मेहंदी की रस्म शनिवार को हुई थी तो वहीं रविवार उनकी संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें श्वेता बच्चन नंदा आर सुनील शेट्टी समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। बताया जाता है कपल की सगाई करीब 7 सप्ताह पहले हुई थी
No comments:
Post a Comment