पिछले दिनों ऐक्टर को खराब तबीयत के कारण दिल्ली में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से ऋषि के फैन्स उनकी तबीयत को लेकर काफी परेशान हो गए थे। इसके बाद उनकी पत्नी नीतू कपूर और और भी अस्पताल पहुंच गए थे। हालांकि अब कोई घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि ऋषि ने खुद ट्वीट कर अपनी तबीयत का हाल बताया है। ट्वीट कर बताया हालऋषि ने अपने ऑफिशल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'डियर फैमिली, फ्रैंड्स, विरोधियों और फॉलोअर्स। मेरी तबीयत के बारे में आपकी चिंताओं से मैं अभिभूत हूं। मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कर रहा था और पलूशन और मेरे न्यूट्रोफिल्स के लो काउंट के कारण मुझे इन्फेक्शन हो गया और मुझे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।' मुंबई पहुंच गएअपने दूसरे ट्वीट में ऋषि ने कहा, 'मुझे पिछले कुछ दिनों से बुखार था और जांच में डॉक्टरों को एक पैच मिला जो आगे चलकर निमोनिया बन सकता था। अब इसका इलाज कर दिया गया है। लगता है लोग कुछ और ही सोच रहे थे। मैं ऐसी किसी भी आशंकाओं को खारिज करता हूं और आगे भी आपका मनोरंजन करता रहूंगा। मैं अब मुंबई में हूं।' बता दें कि ऋषि कपूर पिछले ही साल लगभग एक साल तक का इलाज कराकर न्यू यॉर्क से लौटे हैं। हाल में जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो फैन्स को उनकी तबीयत की एक बार फिर चिंता हो गई थी। पिछली बार वह इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'द बॉडी' में दिखाई दिए थे। हाल में यह घोषणा हुई थी कि वह दीपिका पादुकोण के साथ हॉलिवुड फिल्म 'द इंटर्न' के रीमेक में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/37W9NyX
via IFTTT
No comments:
Post a Comment