Monday, February 3, 2020

कन्फर्म: संजय दत्त के साथ 'मुन्ना भाई 3' देखने के लिए अब हो जाइए तैयार

'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' के लंबे गैप के बाद अब मेकर्स ने इस फ्रैंचाइजी का तीसरी फिल्म की घोषणा भी जल्द ही करने की तैयारी में हैं। हालांकि, तकरीबन 14 सालों के लंबे इंतज़ार के बाद अब तक मेकर्स हमारी इस फेवरिट जोड़ी को एकसाथ स्क्रीन पर नहीं उतार सके थे, लेकिन फैन्स का यह इंतज़ार अब खत्म होता हुआ सा दिख रहा है। दरअसल हालिया इंटरव्यू में प्रड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने कन्फर्म करते हुए कहा, 'मैं वाकी मुन्ना भाई बनाना चाहता हूं। यह फिल्म (शिकारा) काफी थका देनेवाली रही, क्योंकि यह मेरे दिल के बेहद करीब है। अब मैं कुछ फन फिल्में बनाना चाहता हूं। मैं पिछले काफी समय से मुन्ना भाई पर काम करना चाहता हूं। अब फाइनली, हमारे पास ऐसा कुछ है जो मैं करना चाहता हूं।' उन्होंने आगे कहा, ' संजय दत्त ते साथ बनेगी और हां उम्मीद है कि इसमें वो सभी मौजूद होंगे। मैं इसपर 10 फरवरी से काम शुरू करने जा रहा हूं। हमारे पास अच्छा आइडिया है, लेकिन पहले हमें उसपर काम करना होगा। मैं नहीं बता सकता कि इसे बनाने में मुझे कितना समय लगेगा, लेकिन मैं इसे बनाना चाहता हूं। जब भी मैं कही जाता हूं लोग मुझसे इसी बारे में पूछते हैं। यहां तक कि एयरपोर्ट पर भी लोग मुझसे यही सवाल करते हैं कि फिल्म मुन्ना भाई कब आएगी? इसलिए इससे पहले कि लोग नाराज हो जाएं, हमें इसे बनाना ही होगा।' (मुन्ना भाई एमबीबीएस का ट्रेलर देखें) ('लगे रहो मुन्ना भाई' का मजेदार ट्रेलर देखें यहां) अब मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी को एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाते देखने की उत्सुकता फैन्स में यकीनन जाग चुकी है। हालांकि, फिल्म में कौन होंगे, कौन नहीं इसके लिए अभी उन्हें थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36XxCoy
via IFTTT

No comments:

Post a Comment