Monday, February 3, 2020

विडियो: ...तो अलार्म नहीं, आइसक्रीम से जगती हैं जाह्नवी कपूर?

बोनी कपूर की बेटी बॉलिवुड में अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। कभी अपने लुक के कारण, कभी खास ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर तो कभी फिल्मों को लेकर। इस बार फिर जाह्नवी चर्चा में है। पर, इस बार वजह अलग है। शायद जाह्नवी भी ना चाहें कि इस राज का खुलासा हो। दरअसल, हुआ यूं कि अपनी छोटी बहन खुशी कपूर से मिलने के लिए हाल ही में न्यू यॉर्क पहुंची थीं। यहां से एक विडियो उनका सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस विडियो में वह गहरी नींद में सो रही हैं। उनकी सहेलियां उन्हें जगाने के लिए एक अजीब तरकीब अपनाती हैं। यह तरकीब ही ऐसा है, जिसे सुनकर हंसी आती है। जी हां, जाह्नवी को जगाने के लिए वे आइसक्रीम के साथ वहां पहुंचते हैं और फिर होता ये है कि नींद में सोईं जाह्नवी तुरंत उठ बैठती हैं और आइसक्रीम खाना शुरू कर देती हैं। सहेलियां हंस पड़ती हैं। उनकी यह तस्वीर शेयर कर लिखा गया है, 'कुछ लोग नींद से उठने के लिए अलार्म का प्रयोग करते हैं, मैं आइसक्रीम...।' एक तस्वीर में लग रहीं बेहद खूबसूरत यह पोस्ट यूं ही मस्ती में लिखा गया है। पर, जाह्नवी के दोस्तों को तो जैसे मौका मिल गया है। इस बात को लेकर उनकी टांग खींचने का। जाह्नवी ने वहां से एक और तस्वीर शेयर की है, इसमें वह बेहद की खूबसूरत लग रही हैं। इन फिल्मों में भी दिखेंगी वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर 'दोस्ताना-2' की शूटिंग कर रही हैं। इसमें उनके साथ हैं। इसके अलावा जाह्नवी के पास 'रूही आफजा', 'तख्त', 'द करगिल वार' और 'मिस्टर लेले' में भी दिखेंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2UnbzoF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment