बॉलिवुड की हॉट ऐंड स्टाइलिश ऐक्ट्रेसेस में शुमार नुसरत भरूचा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आप सोच रहे होंगे कि वह अपनी किसी फिल्म की वजह से सुर्खियों में होंगी। लेकिन ऐसा नहीं है। नुसरत दरअसल अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं, जिनमें वह अल्ट्रा थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं। बेशक वह इस वन शोल्डर गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और इनमें अपर थाई पर बना हुआ उनका टैटू भी नजर आ रहा है। लोगों ने नुसरत के इस अंदाज की काफी तारीफ की। किसी ने उनके ड्रेसअप को 'नेक्स्ट लेवल' का बताया तो किसी ने उनकी अदाओं को 'खतरनाक' और 'तबाही मचानेवाला' बताया। 'जय संतोषी मां' से लेकर 'ड्रीम गर्ल' तक, ऐसा रहा नुसरत का सफर नुसरत ने साल 2006 में फिल्म 'जय मां संतोषी' से डेब्यू किया था, जिसमें उनके 'गर्ल नेक्स्ट डोर' वाले अवतार को काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया। असली टर्निंग पॉइंट तब आया जब 2011 में आई 'प्यार का पंचनामा' में नुसरत की एंट्री हुई। फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद नुसरत ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बीते 3-4 सालों में नुसरत टॉप की हिरोइनों में शुमार हो गई हैं और उनके पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर हैं। पिछले साल आयुष्मान के साथ आई उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' हिट रही और इस साल वह दो फिल्मों में दिखेंगी। इस साल उनके पास राजकुमार राव के साथ 'छलांग' और सनी कौशल के साथ 'हुड़दंग' है। सनी कौशल ऐक्टर विकी कौशल के भाई हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2OrVpXr
via IFTTT
No comments:
Post a Comment