बॉलीवुड डेस्क.दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज से डिजीटल डेब्यू करने जा रही हैं। सोनाक्षी की यह वेबसीरीजअमेजन प्राइम की ओरिजनल सीरीज 'फॉलेन' है। रीमा कागती के निर्देशन वाली इस वेबसीरीज में गुलशन देवैया, सोहम शाह, विजय शर्मा और मेजल व्यास भी नजर आएंगी। इस सीरीज का प्रोडक्शन एक्सेल मूवीज और टाइगर बेबी फिल्म्स एक साथ मिलकर करेंगे।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटो : सोनाक्षी ने इस सीरीज में काम करने जा रहीपूरी टीम के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने लिखा- "नई शुरुआत, अमेजन के साथ हमारी नई सीरीज, इस अद्भुत प्रतिभाशालीटीम के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं।
ये हैं सोना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स :बात अगर सोनाक्षी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वेइस साल फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया'में नजर आएंगी। भुज का निर्देशन अभिषेक दुधइया कर रहे हैं। अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में संजय दत्त, शरद केलकर, एमी विर्क, प्रनिता सुभाष और नोरा फतेही भी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b9yTMX
No comments:
Post a Comment