Tuesday, February 4, 2020

7 महीने बाद फिर एक्टिव हुईं जायरा वसीम, इंस्टाग्राम पर लिखा- कश्मीर में झूठी शांति, हमारी जिंदगी पर दूसरों का कंट्रोल

बॉलीवुड डेस्क. जायरा वसीम 7 महीने बाद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल जायरा ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर लम्बी पोस्ट की है। इस पोस्ट में उन्होंने आम कश्मीरी के हालातों का जिक्र किया है। जायरा ने लिखा है-कश्मीर लगातार परेशान हो रहा है। हमउम्मीद औरझल्लाहट के बीचझूल रहे हैं।हम ऐसी दुनिया में हैं जहां हमारी इच्छाएंऔर जिंदगियांकिसी और के नियंत्रण में हैं।

##

ट्विटर पर भी किया रिप्लाय : जायरा ने ट्विटर पर भी एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए लिखा-खैर ऐसा नहीं। कश्मीर में बढ़ती हताशा और निराशा के बीचशांति का एक झूठा दिखावा किया जा रहा है। हालांकि मैंठीक हूं,अलहमदुलिल्लाह। बात जायरा की करें तो करीब 7 महीने पहले उन्होंने फेसबुक पर एक लम्बी पोस्ट के जरिए धर्म के रास्ते पर चलने का निर्णय लिया था। इस पोस्ट के बाद से वे न तो बॉलीवुड में एक्टिव थीं और न ही सोशल मीडिया पर।

इन फिल्मों में किया काम: जायरा वसीम ने बॉलीवुड से नाता तोड़ने के पहले आमिर खान के साथ दंगल, द सीक्रेट सुपर स्टार में काम किया था। वहीं जब वे बॉलीवुड से दूर हो रही थीं तब प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ उनकी फिल्म 'द स्काय इज पिंक' आने वाली थी। जिसमें जायरा ने मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी का किरदार निभाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Zaira Wasim Kashmir | Bollywood Actress Zaira Wasim Social Media Reaction On Kashmiris Plight


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3972CUS

No comments:

Post a Comment