Monday, December 2, 2019

मिताली राज के बर्थडे पर हुई बायोपिक 'शाबाश मिथू' की घोषणा, तापसी बोलीं- मैं कवर ड्राइव सीखने तैयार

बाॅलीवुड डेस्क. तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर मिताली राज को बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए कन्फर्म कर दिया है कि वे मिताली बायोपिक 'शाबाश मिथु' कर रही हैं। 3 दिसंबर को मिथाली राज का जन्मदिन है और इसी दिन उन पर बनने वाली बायोपिक का टाईटल भी कन्फर्म हो गया है। तापसी स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया करेंगे।

इस तरह दी शुभकामनाएं : तापसी ने मिताली के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है-हैप्पी बर्थडे कैप्टन मिताली राज, आपने हम सभी को कई मायनों में गौरवान्वित किया है। और स्क्रीन पर आपकी यह यात्रा दिखाने के लिए मुझे चुना जाना वास्तव में एक सम्मान की बात है। आपके जन्मदिन पर मुझे नहीं पता कि मैं आपको क्या उपहार दे सकती हूं, लेकिन यह वादा कि मैं वह सब करूंगी जिसे स्क्रीन पर देखकर आप गर्व महसूस करेंगी, शाबाश मिथु। और हां मैं कवर ड्राइव सीखने के लिए तैयार हूं।

मिताली बोलीं - मेरी पहुंच बढ़ेगी : फिल्म के अनाउंसमेंट के दौरान मिताली ने कहा - मैंने क्रिकेट ही नहीं, हर क्षेत्र में महिलाओं की बराबरी के लिए हमेशा आवाज बुलंद की है। वायाकॉम 18 न सिर्फ मेरी कहानी स्क्रीन पर जीवंत करने जा रहा है बल्कि मुझे उन लड़कियों तक पहुंचाने जा रहा है जो सपने देखने की ताकत रखती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सभी फोटो इंस्टाग्राम से साभार
सभी फोटो इंस्टाग्राम से साभार
सभी फोटो इंस्टाग्राम से साभार
सभी फोटो इंस्टाग्राम से साभार


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LiLYbn

No comments:

Post a Comment