Monday, December 2, 2019

'सिडक्‍ट्रेस' का तमगा मिलने से राधिका आप्‍टे निराश, कहा- कई सारी फिल्‍मों से किया गया रिजेक्‍ट

का नाम बॉलिवुड की बेहतरीन ऐक्‍ट्रेसेस में लिया जाता है। बोल्‍ड और लीक से हटकर फिल्‍मों में अपनी ऐक्‍टिंग से उन्‍होंने इंडस्‍ट्री व फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। भले ही उन्‍होंने अपने टैलंट के बल पर कई अच्‍छी फिल्‍में की हों लेकिन वह अब भी इंडस्‍ट्री के 'प्रॉब्‍लेमेटिक माइंडसेट' के साथ स्‍ट्रगल कर रही हैं। हाल ही में उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू के दौरान इस बारे में बात की। राधिका ने बताया कि कैसे उन्‍हें कई सारी फिल्‍मों खासकर सेक्‍स कॉमिडीज से रिजेक्‍ट किया गया क्‍योंकि 'बदलापुर' के एक सीन के बाद लोग उन्‍हें 'सिडक्‍ट्रेस' ऐक्‍ट्रेस के रूप में देखने लगे। फिल्‍म में राधिका का कैरक्‍टर अपने पति को बचाने के लिए कम्‍प्रोमाइज करता है लेकिन ऐक्‍ट्रेस इस चीज को लेकर निराश हैं कि लोगों ने सिर्फ यह देखा कि चूंकि वह ऐसा सीन कर रही हैं, इसका मतलब है कि वह खुद को 'सिडक्‍ट्रेस' के रूप में दिखाना चाहती हैं। राधिका ने इंटरव्‍यू के दौरान यह भी बताया कि वह कभी भी किसी फिल्‍म को करने से पहले अपनी डिमांड सामने रखने में हिचकिचाती नहीं हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी में सीखा है कि कैसे कुछ चीजों को ना कहना है। इससे बड़ा प्रभाव पड़ता है। जब मैं कुछ नहीं थी और यहां आई तो करने को कुछ नहीं था। आज मैं बड़ी प्रॉडक्‍शन कंपनी के लिए यह कहते हुए काम कर रही हूं कि जब तक आप मुझे दूसरे ऐक्‍टर्स की तरह पैसे नहीं देंगे, मैं काम नहीं करूंगी।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2P84ynG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment