Wednesday, December 18, 2019

सोनम कपूर ने हिटलर तानाशाही से की देश की तुलना! कहा- धीरे धीरे देश जंगलीपन में बदलता जा रहा है

बॉलीवुड डेस्क. देश में सीएए और एनआरसी को लेकर विवाद जारी है। फिल्मी दुनिया के कई सितारे मामले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी इस मौके पर मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन की द इंडियन सिविलाइजेशन सीरीज पेंटिंग को ऐनी फ्रैंक के कथन के साथ शेयर किया है। उन्होंने देश में जारी हिंसा पर लिखा कि देश धीरे-धीरे जंगलीपन में तब्दील होता जा रहा है। गौरतलब है कि देशभर में छात्र संगठनों सहित कई राजनीतिक पार्टियां सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहीं हैं।

सोनम में इंस्टाग्राम पर एमएफ हुसैन की ट्रिप्टिक सीरीज का फोटो शेयर किया है, जो भारतीय सभ्यता की खूबसूरती को दर्शाती है। फोटो में तीन धर्म हिंदू, मुस्लिम और सिख परिवार का चित्रण किया गया है। चित्र के अनुसार सभी परिवार अपने अपने तरीकों से पूजा-अर्चना और रोजमर्रा के काम करते हुए देखे जा सकते हैं। पोस्ट के बाद से ही कुछ यूजर्स जहां एक्ट्रेस का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ उनके इस कदम की जमकर आलोचना कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि सोनम ने मामले की तुलना जर्मनी में हिटलर की तानाशाही से की है।

सोनम ने फोटो शेयर कर ऐनी फ्रेंक का कथन लिखा हैं। कथन के अनुसार "मैं देख रही हूं कि यह दुनिया धीरे धीरे वहशीपन में बदलती जा रही है। मैं आने वाले तूफान को सुन सकती हूं, जो एक दिन हमें तबाह कर देगा। मैं लाखों लोगों के दुख को महसूस कर सकती हूं, लेकिन जब में आकाश की ओर देखती हूं तो लगता है कि यह सब बेहतर होने के लिए बदल जाएगी, यह क्रूरता भी समाप्त हो जाएगी और शांती फिर से वापस आ जाएगी।" खास बात है कि यह डायरी ऑफ ऐनी फ्रैंस से लिया गया है, जिसे जर्मनी में जारी वॉर के समय ऐनी फ्रैंक नेलिखा था।

नागरिकता कानून के विरोध में रविवार रात जामिया यूनिवर्सिटी में उग्र प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने 4 बसों समेत 8 वाहन फूंक दिए थे। इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों की पत्थरबाजी के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें 60 से ज्यादा छात्र जख्मी हुए। एएमयू और जामिया प्रशासन ने 5 जनवरी तक छुट्‌टी घोषित कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonam Kapoor compared the country with Hitler's dictatorship! Said- slowly the country is changing into wildness


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35xYewP

No comments:

Post a Comment