Wednesday, December 18, 2019

'पंगा' के ट्रेलर की रिलीज डेट बताते हुए कंगना ने शेयर की कविता- जो सपने देखते हैं वो पंगा लेते हैं

बॉलीवुड डेस्क.कंगना रनोट की अगली फिल्म 'पंगा' का ट्रेलर 23 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर रिलीज डेट का अनाउंसमेंट करते हुए टीम कंगना ने एक कविता शेयर की है। इस कविता के नीचे कंगना और डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने सिग्नेचर किए हैं। फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी।

फिल्म में कंगना के अलावा जस्सी गिल, रिचा चड्ढा, नीना गुप्ता, यज्ञ भसीन भी नजर आएंगे।फिल्म कबड्‌डी प्लेयर की कहानी है। जिसमें उसका संघर्ष दिखाया जाएगा। पंगा के अलावा कंगना तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी'में भी नजर आएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut shared a poem and announced release date of her upcoming Movie Panga trailer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sCrkML

No comments:

Post a Comment