Monday, December 9, 2019

...तो कश्मीर में शादी करने जा रहे हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट?

पिछले काफी समय से की शादी को लेकर चर्चा तेज है। अफवाह तेज है कि ये लवबर्ड्स अगले साल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मुंबई मिरर को जानकारी मिली है कि रणबीर और आलिया अगले साल शादी रचाने जा रहे हैं। शादी को लेकर जो अफवाहें उड़ रही हैं उसमें यह भी सुनने को मिला है कि रणबीर और आलिया ने अपने वर्क शेड्यूल से एक महीने की छुट्टी ली है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आलिया और रणबीर देश के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक कश्मीर में अपने डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारी में हैं, जिसे धरती पर स्वर्ग भी कहा जाता है। बताया गया है कि आलिया को कश्मीर की इन वादियों से तभी प्यार हो गया था जब वह वहां साल 2017 में मेघना गुलज़ार की फिल्म 'राजी' की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि, इस तरह की खबरों को आलिया और रणबीर गलत बता चुके हैं। दोनों 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आनेवाले हैं। हालांकि, यह फिल्म अगले साल गर्मियों पर रिलीज़ होनी थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि जिस कंपनी को वीएफएक्स का काम सौंपा गया है उसने डायरेक्टर अयान मुखर्जी और मेकर करण जौहर को साफ कर दिया है कि वह फिल्म में इफेक्ट्स डालने का पूरा काम समर 2020 तक पूरा नहीं कर सकेंगे। ऐसे में उनके पास अब फिल्म को 2020 के विंटर में रिलीज करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36quged
via IFTTT

No comments:

Post a Comment