Tuesday, December 3, 2019

आमिर खान के अंकल से बेपनाह प्यार करती थीं आशा पारेख, आज तक हैं कुंआरी

आशा पारेख 70 के दशक में खूब पॉप्युलर रहीं। उस वक्त उनका स्टारडम ऐसा था कि हर निर्माता-निर्देशक और उस दौर का हर पॉप्युलर स्टार भी उनके साथ काम करने के सपने संजोता था। आशा पारेख की फैन फॉलोइंग भी गजब की थी। वह कई लोगों के दिलों की धड़कन थीं। लोग उन पर जान छिड़कते थे। आशा पारेख के पास दौलत-शोहरत सबकुछ थी, बस कमी थी तो प्यार की। हालांकि ऐसा नहीं है कि उन्हें किसी से प्यार नहीं हुआ। आशा पारेख को आमिर खान के अंकल और मशहूर निर्देशक व स्क्रीनराइटर रहे नासिर हुसैन से प्यार हो गया था। हाल ही में verve मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में आशा ने अपनी लव लाइफ से लेकर शादी तक के बारे में खुलकर बात की। इंटरव्यू में आशा पारेख ने बताया कि वह नासिर हुसैन के प्यार में गिरफ्तार हो गई थीं। वह उनसे शादी भी करना चाहती थीं, लेकिन वह उनका परिवार नहीं तोड़ सकती थीं। बकौल आशा पारेख, 'मैं उनके परिवार को तोड़ने और बच्चों को दुख पहुंचाने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकती थी। उससे बेहतर था कि मैं अकेले और अपने दम पर रहती। हालांकि ऐसा नहीं है कि मैं शादी नहीं करना चाहती थी। मेरी मां ने मेरे लिए कई लड़के देखे, पर वे मेरे टाइप के नहीं निकले। एक वक्त ऐसा भी आया जब मेरी मां ने मेरी शादी के सपने देखने बंद कर दिए क्योंकि वह जिसे भी मेरी कुंडली दिखातीं वह यही कहता कि मेरी शादी सफल नहीं रहेगी।' एक प्रफेसर से होने वाली थी शादी, मिला धोखा आशा पारेख ने उस वाकये के बारे में भी बताया जब अमेरिका के रहने वाले एक प्रफेसर से उनकी शादी होने वाली थी। हालांकि उस प्रफेसर ने आशा पारेख से यह कहकर रिश्ता खत्म करने की कोशिश की कि उसकी पहले से ही एक गर्लफ्रेंड है और वह उन दोनों के बीच में आ रही हैं। हालांकि आशा पारेख ने बाद में अपने उस रिश्ते को एक और मौका देने के बारे में सोचा और उस प्रफेसर के बर्थडे पर गिफ्ट भेजे व कॉल किया। आशा के मुताबिक, कॉल उठाने पर वह प्रफेसर उनसे गुजराती में बातें करने लगा जो उन्हें थोड़ा अजीब लगा क्योंकि वे दोनों आमतौर पर इंग्लिश में बातें करते थे। आशा पारेख के अनुसार, उसी दौरान उन्हें पता चल गया था कि वह प्रफेसर उनसे बात करते वक्त अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिस्तर में था। इससे आशा पारेख को बहुत दुख हुआ था। लेकिन वह वक्त के साथ इससे उबर गईं। इसके बाद आशा पारेख ने फिर कभी शादी के बारे में नहीं सोचा। शायद यही वजह है कि 77 साल की उम्र में भी आशा सिंगल ही हैं। लेकिन उन्हें किसी बात का कोई मलाल नहीं है और आराम से अपनी जिंदगी जी रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/35XRAQ7
via IFTTT

No comments:

Post a Comment