कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइज़ी को इसके सीक्वल के साथ आगे बढ़ाने जा रहे हैं। हालांकि, फिल्ममेकर ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर कहा है कि इस फ्रैंचाइज़ी के सेकंड पार्ट में पहली फिल्म से कुछ भी कॉमन नहीं नजर आनेवाला। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' की साइकॉलजिकल कहानी की तरह इस फिल्म की कहानी नहीं होगी, बल्कि डायरेक्टर की मानें तो इसमें वाकई भूत की कहानी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि दूसरी फिल्म की कहानी वहां से शुरू नहीं होगी, जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। इस बारे में और जानकारी देते हुए अनीस बज़्मी ने बताया कि मेकर्स इस फ्रैंचाइज़ी को फिर से जिंदा करना चाहते थे और इसीलिए उसी नाम को उन्होंने आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि वे इसी टाइटल के साथ जुड़े रहना चाहते थे, क्योंकि इसमें कुछ ऐसी बात है। जैसा कि नाम से ही क्लियर है कि 'भूल भुलैया' के सेट पर बड़ी हवेली के साथ-साथ ढेर सारा रास्ता भी नजर आनेवाला है। कहा जा रहा था कि इस फिल्म में अक्षय कुमार का भी स्पेशल अपीयरेंस भी होगा, लेकिन डायरेक्टर अनीज बज्मी ने साफ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं होनेवाला है। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार इस फिल्म में कोई रोल नहीं कर रहे हैं। 'भूल भुलैया 2' में अक्षय कुमार और विद्या बालन की जगह कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी नजर आएंगे। दोनों ने कुछ समय पहले से फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक इन दिनों 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में भी खूब व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी अगली फिल्म 'दोस्ताना 2' को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही है। कियारा की आनावाली फिल्मों की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ उनकी दो फिल्मों में नजर आनेवाली हैं। एक तरफ जहां उनकी अगली फिल्म 'गुड न्यूज़' जबरदस्त सुर्खियों में है, वहीं अक्षय के साथ उनकी अगली फिल्म 'लक्ष्मी बम' की तैयारी भी कर रही हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2rWbuvX
via IFTTT
No comments:
Post a Comment