
बॉलीवुड डेस्क. सुपरस्टार रजनीकांत की मानें तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें तीन नियमों पर चलने की सलाह दी है। दरअसल, सोमवार को मुंबई में वे अपनी फिल्म 'दरबार' के हिंदी ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अमिताभ की जमकर तारीफ की और उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बताया। वे कहते हैं, "उन्होंने मुझसे कहा है कि रजनी 60 की उम्र पार करने के बाद हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। तुम्हे तीन काम करने चाहिए। नियमित रूप से कसरत करो, सुबह उठने के बाद व्यस्त रहो, घर से बाहर निकलो और राजनीति में मत घुसो।"
दो बातों को फॉलो कर रहे रजनी
रजनी आगे कहते हैं, "दो बातों को मैं फॉलो कर रहा हूं, लेकिन तीसरी को परिस्थितियों के कारण नहीं कर सका।" गौरतलब है कि दिसंबर 2017 में रजनीकांत ने राजनीति में आने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी तमिलनाडु विधानसभा के अगले चुनाव में राज्य की सभी 234 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
अमिताभ की कई फिल्मों की रीमेक में दिखे
रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों की तमिल रीमेक में काम किया है। इनमें 'थी' (दीवार की रीमेक), 'शंकर सलीम साइमन' (अमर अकबर एंथोनी की रीमेक), 'बिल्ला' (डॉन की रीमेक), 'वेलैकरण' (नमक हलाल की रीमेक) और बाशा (हम की रीमेक) शामिल हैं।
दो दशक बाद पुलिस ऑफिसर के रोल में
'दरबार' का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है, जिसके जरिए रजनी करीब दो दशक बाद पुलिस ऑफिसर बन लौट रहे हैं। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नयनतारा, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, जतिन सरना और दलीप ताहिल भी नजर आएंगे। फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36KGBK2
No comments:
Post a Comment