
बॉलीवुड डेस्क. जयललिता के जीवन पर बनी वेबसीरीज 'क्वीन' 14 दिसम्बर से शुरू हो रही है। इस वेबसीरीज का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया गया। 2.30 मिनट के ट्रेलर में सबसे खास बात किरदारों के नाम हैं। जहां जयललिता को शक्ति शेषाद्रि का नाम दिया गया है वहीं एमजीआर की जगह नाम जीएमआर किया गया है।12 एपिसोड्स की इस सीरीज के डायरेक्टर गौतम मेनन और प्रसथ मुरुगेशन ने दो एपिसोड साथ डायरेक्ट किए हैं।
14 दिसंबर से होगी रिलीज : 12 एपिसोड्स की यह वेबसीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस वेबसीरीज में राम्या कृष्णन लीड रोल में हैं। उनके अलावा अनिख सुरेन्द्रन, अंजना जयप्रकाश, इंद्रजीत सुकुमारन, वनिता कृष्णचंद्रन, विजी चंद्रसेकरण और सोनिया अग्रवाल भी नजर आएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YrhWHy
No comments:
Post a Comment