Tuesday, December 10, 2019

पारस छाबड़ा का दावा-1 साल रिहैब सेंटर में रहे सिद्धार्थ शुक्ला, श्वेता बसु समेत ये 4 सेलेब्स भी रिहैब होकर लौटे

टीवी डेस्क (किरण जैन). हाल ही में 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट पारस छाबरा ने घर के अंदर मौजूद सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया। उन्होंने घर के बाकी सदस्यों को बताया कि सिद्धार्थ गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते। यही वजह है कि उन्हें एक साल रिहैब सेंटर में गुजारना पड़ा था। पारस की मानें तो उन्हें यह बात खुद सिद्धार्थ के ड्राइवर ने बताई थी।

वैसे पारस से पहले अभिनेता कुणाल वर्मा ने भी सिद्धार्थ को लेकर ऐसा ही दावा किया था। उस वक्त दोनों अभिनेता 'दिल से दिल तक' में काम कर रहे थे। सिद्धार्थ के अनप्रोफेशनल रवैये के चलते कुणाल से उनका मनमुटाव हो गया था। तब कुणाल ने कहा था, "वह अनप्रोफेशनल, उन्मादी और साइको है। मुझे लगता है कि उसे मनोचिकित्सक की जरूरत है। मैंने सुना है कि वह एक रिहैब सेंटर पर जा चुका है। ऐसा लगता है कि उसे फिर से वहां जाने की जरूरत है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bigg Boss 13: Siddharth Shukla, Shweta Basu Prasad And Other 3 Celebs Who Had To Go To Rehab Center


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E4KltV

No comments:

Post a Comment