अनन्या पांडे आज अपना 21वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बीती रात से ही सेलिब्रेशल का दौर शुरू हो गया है। उनकी अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो उनके इसी बर्थडे सेलिब्रेशन की है। कुछ विडियोज़ भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह केक काटती और नाचती नजर आ रही हैं। अनन्या इन तस्वीरों और विडियो में काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। तस्वीरों में अनन्या रेड और वाइट क्रॉप टॉप टीशर्ट और डेनिम में नजर आ रही हैं। उनके सिर पर क्राउन साफ बता रहा है कि बर्थडे गर्ल कौन है वहां। जो विडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनमें से एक विडियो में अनन्या मोमबत्ती जलते हुए केक के सामने आंख मूंदकर बैठी हैं, जैसे कोई विश मांग रही हों। इसके बाद वह खड़े होकर मोमबत्तियां बुझाती हैं। अगले विडियो मेंअनन्या अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं। केक काटने के बाद पहला बाइट वह खुद लेती है और तुरंत उन्हें एहसास होता है उन्होंने गड़बड़ कर दिया और वह वहां मौजूद क्रू को केक खिलाने के लिए आगे बढ़ती हैं। इसके अलावा एक और विडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बर्थडे गर्ल अनन्या डांस करती नजर आ रही हैं और उन्हें डांस करते हुए कोई उन्हें सामने से शूट कर रहा है। उनके पापा चंकी पांडे ने बेटी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है और लिखा है, 'मेरी छोटी सी स्टार हमेशा जगमाती रहो।' मां भावना पांडे ने भी बेटी के साथ एक प्यारी से तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्हें विश करते हुए लिखा है, 'प्यार और तुमपर हमें काफी गर्व है मेरी बच्ची। हमेशा चमकती रहो।' वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' में नजर आ चुकीं अनन्या बहुत जल्द कार्तिक आर्यन औऱ भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/330s6An
via IFTTT
No comments:
Post a Comment