पिछले दिनों जब सलमान खान ने डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ अपनी फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वान्टेड भाई' की घोषणा की, तो लोगों ने इसे तेरे नाम से जोड़कर देखा। अब खबर है कि फिल्म में सलमान खान एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। यह ऐसा पुलिस ऑफिसर होगा जो 'भाई' के तौर पर सबके सामने रहता है, जबकि वास्तव में वह अंडरकवर पुलिस वाला है। इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने में शुरू होगी और दिल्ली, कोलकाता सहित कई रियल लोकेशन पर इसे शूट किया जाएगा। फिल्म में सलमान के किरदार के बारे में सूत्र बताते हैं, 'सलमान भाई के किरदार में नजर आएंगे जो कि असल में अंडरकवर पुलिस ऑफिसर है। वह अंडरवर्ल्ड के गैंग्स को खत्म करने के लिए भाई बनकर लोगों के सामने रहता है।' सूत्र आगे बताते हैं, 'सलमान 4 नवंबर से एक महीने तक फिल्म का पहला शेड्यूल शूट करेंगे। फिल्म में जहां एक ओर बेहतरीन ऐक्शन देखने को मिलेगा, वहीं इमोशनल सीन्स भी काफी होंगे।' सेट के बारे में सूत्र ने बताया कि महबूब स्टूडियो में ही इस फिल्म का सेट तैयार किया गया है। बताया गया है कि फिल्म में राधे अपने मिशन को अंजाम देने के लिए दिल्ली, कोलकाता, जयपुर और लखनऊ सहित कई शहरों में जाता है। डायरेक्टर ने अलग-अलग शहरों के लिए कई ऐक्शन सीन सोचे हैं जिन्हें सलमान शूट करेंगे। हालांकि फिल्म की ऐक्ट्रेस को साइन नहीं किया गया है, लेकिन खबरों के मुताबिक, दिशा पाटनी को फिल्म में कास्ट किया जा सकता है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WtJawo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment