Tuesday, October 29, 2019

'बाला' विवाद पर पहली बार बोले आयुष्मान खुराना, दोनों फिल्मों की कहानी को अलग बताया

बॉलिवुड और विवादों का पुराना नाता रहा है। कई बार ऐक्टर्स तो कई बार फिल्ममेकर्स खुलकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं। बीते दिनों कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही बॉलिवुड में कभी हुआ हो। स्टारर 'उजड़ा चमन' और स्टारर 'बाला' दोनों फिल्में लगभग एक साथ पर्दे पर आने को हैं और दोनों का विषय भी एक ही है। दोनों के मेकर्स का कहना है कि उनकी कहानी असली है। 'बाला' और 'उजड़ा चमन' का जबसे ट्रेलर आया है, तभी से फिल्म पर बवाल मचा हुआ है। दोनों ही फिल्में कम उम्र में गंजेपन को लेकर बनाई गई हैं। 'उजड़ा चमन' एक दक्षिण भारतीय फिल्म का ऑफिशल रीमेक है। वहीं 'बाला' में कम उम्र में गंजेपन और लड़कियों को सांवलेपन से होने वाली समस्या को दिखाया गया है। इस विवाद को लेकर दोनों ही फिल्में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। अब 'बाला' के ऐक्टर आयुष्मान खुराना ने पहली बार इस विवाद पर बोला है। आयुष्मान का कहना है, 'हमने अपनी फिल्म की घोषणा पहले की थी और अपनी फिल्म की शूटिंग भी पहले की है। दोनों में सिर्फ एक लाइन समान है, उसके अलावा दोनों फिल्में बिल्कुल अलग हैं। मैंने वो फिल्म देखी है जिसकी 'उजड़ा चमन' रीमेक है। जब आप फिल्म देखेंगे तब आपको समझ में आएगा कि दोनों फिल्में बिल्कुल अलग हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31XVeXU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment