करण जौहर और करीना कपूर खान काफी अच्छे दोस्त हैं और इसकी झलक उनकी केमिस्ट्री में भी साफ नजर आती है। दोनों काफी फनी भी हैं और जब भी वे मिलते हैं तो खूब मस्ती-मजाक करते हैं। लेकिन हाल ही में जब करण और करीना की मुलाकात हुई तो करण ने उनसे मूवी डेट के लिए पूछ लिया, इस पर करीना का जवाब कमाल का था। लेकिन हम आपको बता दें कि करण ने असल में अपनी ही फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का एक फनी सीन रिक्रिएट किया था। इसमें करण करीना से पूछते हैं कि आप मेरे साथ मूवी डेट पर चलना चाहेंगी? यह सुनकर करीना उसी फिल्म में बोला अपना डायलॉग बोलती हैं। लेकिन जिस अंदाज से वह बोलती हैं, वह काफी दिलचस्प है। इस विडियो को करीना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि वह अपने फोन में लगी हैं और करण उनसे मूवी डेट के लिए पूछ रहे हैं। यहां देखिए विडियो: प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो करीना करण की अगली फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, विकी कौशल, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगी। इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ 'गुड न्यूज' और 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान के साथ नजर आएंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NlUbvt
via IFTTT
No comments:
Post a Comment