
बॉलिवुड के सुपरस्टार 2 नवंबर यानी बर्थडे के दिन अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट कर सकते हैं। फिल्म की घोषणा से पहले इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है। पिछले कई दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि शाहरुख अब साउथ के के साथ काम कर सकते हैं जिनकी हालिया रिलीज फिल्म 'बिगिल' बॉक्स ऑफिस पर नए रेकॉर्ड्स बना रही है। अब खबरों की मानें तो मेकर्स शाहरुख और ऐटली की फिल्म का नाम 'सनकी' रखना चाहते हैं। यह पूरी तरह से एक कमर्शल फिल्म होगी और शाहरुख इसमें एकदम हॉट अवतार में नजर आएंगे। बता दें, बॉलिवुड के बादशाह आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की 'जीरो' में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी। ऐसी चर्चा थी कि वह अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायॉपिक करेंगे। फिर पता चला कि शाहरुख ने खुद को प्रॉजेक्ट से अलग कर लिया है। इसके बाद खबरें आईं कि वह फरहान अख्तर की 'डॉन 3' करेंगे लेकिन किन्हीं कारणों से यह भी संभव नहीं हो सका।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Jx1fEz
via IFTTT
No comments:
Post a Comment