Sunday, October 27, 2019

ब्रेकअप के बाद फिर से बात करते स्पॉट किए गए सारा अली खान और कार्तिक आर्यन

और के ब्रेकअप की खबरों ने पिछले हफ्ते काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इम्तियाज अली की फिल्म 'आज कल' (अस्थायी टाइटल) के सेट पर एक-दूसरे के प्यार में पड़ने वाली इस कपल ने ब्रेक लेने और सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया था। इनके रोमांस ने पपराजियों का ध्यान अपनी ओर खिंचा था और दोनों बी-टाउन के मोस्ट फोटोग्राफ्ड कपल्स में से एक थे। हालांकि, उनका रोमांस बहुत लंबा नहीं चल पाया और सारा-कार्तिक अपनी फिल्म का प्रमोशन शुरू करने से पहले ही अलग हो गए। ब्रेकअप के बाद सारा ने एक छोटा ब्रेक लिया और अपनी दोस्तों फ्रेंड्स के साथ छुट्टियां मनानें श्री लंका चली गईं, जहां वह शटरबग्स से दूर ब्रेकअप से उबरने की कोशिश कर रही थीं। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि कार्तिक और सारा ने ब्रेकअप के बाद एक दूसरे से फिर से बात करने लगे हैं। एक सूत्र का कहना है कि भले ही दोनों अभी तक साथ नहीं आ पाए हैं, लेकिन दोनों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है। इस डिवेलपमेंट से जुड़े एक सूत्र सच्चाई बताते हुए कहा, ‘ ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच कोई कड़वाहट नहीं हैं। हाल ही में श्रीलंका से लौटने के बाद, सारा-कार्तिक मिले और बातचीत करते हुए स्पॉट किए गए। दोनों इस समय को काफी अच्छे से संभाल रहे हैं और जानते हैं कि उनको अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए अपने पर्सनल डिफरेंसेज को अलग रखना होगा।’ पिछले दिनों मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट में कहा गया था कि दोनों एक-दूसरे के फिल्म सेट पर जाकर एक-दूसरे के लिए वक्त निकालने की कोशिश किया करते हैं, लेकिन इन सबके बीच दोनों एक-दूसरे के लिए क्वॉलिटी टाइम नहीं निकाल पा रहे। इसलिए अलग होने का फैसला किया। हालांकि दोनों सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग हुए हैं और इनके बीच कोई मनमुटाव भी नहीं है। सारा के साथ ब्रेकअप के बाद कार्तिक को अनन्या पांडे के साथ देखा गया है, जो 'पति पत्नि और वो' के रीमेक में उनकी को-स्टार भी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभी दोनों अपनी फिल्म 'आज कल' के प्रमोशन में भी जुटने वाले हैं। इसके बाद कार्तिक 'दोस्ताना 2' में और सारा अपनी अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी। इसके अलावा कार्तिक 'भूल भुलैया 2', 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में भी नजर आने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/349cKdb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment