बीती रात अमिताभ बच्चन ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी, जिसमें उन्होंने ऐक्टर्स से लेकर तमाम हस्तियों को इन्वाइट किया। इस पार्टी में अक्षय कुमार, सारा अली खान, कटरीना कैफ, अनन्या पांडे के अलावा 'बागी 3' स्टार्स टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की पूरी फैमिली भी आमंत्रित थी। इसी पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो श्रद्धा और टाइगर की फैमिली के बीच की बॉन्डिंग दर्शा रही और इन सबके बीच बेहद केयरिंग पिता की भूमिका में नजर आए जैकी श्रॉफ। दरअसल जब दोनों फैमिली एक-दूसरे से मिली तो सबने एक-दूसरे का आभिवादन किया। इस मौके पर श्रद्धा और टाइगर काफी खुश नजर आ रहे थे औऱ दोनों के चेहरे पर नजर आ रही थी बड़ी सी स्माइल। इन तस्वीरों में श्रद्धा कपूर, शक्ति कपूर और श्रद्धा की मां शिवांगी कोल्हापुरे और सिद्धांत कपूर के अलावा टाइगर श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ और जैकी श्रॉफ एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं। सभी वहां मौजूद कैमरे को पोज़ दे ही रहे थे कि तभी टाइगर की बहन कृष्णा के दुपट्टा ने कुछ गड़बड़ कर दिया। हालांकि, पापा जैकी ने यहां कृष्णा को मां की कमी महसूस होने नहीं दी। (All Pics: Yogen Shah) बिना कैमरे की परवाह किए वह अपनी बेटी का दुपट्टा ठीक करने लगे। कृष्णा ने वाइट स्कर्ट और मरून ब्लाउज़ वाला लहंगा पहन रखा था, जिसका दुपट्टा खिसक जाने से वह परेशान हो गईं। कैमरे में कैद ये तस्वीरें साफ बताती हैं कि पापा परफेक्ट हैं जैकी श्रॉफ। बता दें कि इन दिनों टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा अपने बॉयफ्रेंड एबन हायम्स के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। इन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशल भी कर दिया है। हाल ही में कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपने रोमांटिक हॉलिडे की तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि, इसके बाद उनकी गुपचुप शादी की खबरें भी सुनने को मिली।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WjIYzC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment