Tuesday, October 29, 2019

जानें, ट्विटर पर क्यों ट्रेंड होने लगा था 'हाउसफुल 4' का कलेक्शन

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, चंकी पांडे, कृति खरबंदा, कृति सनन और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म '' को न तो फिल्म समीक्षकों का अच्छा रिव्यू मिला और न ही दर्शकों ने सराहा, लेकिन फिल्म ने दिवाली के मौके पर अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया है। सोशल मीडिया पर 'हाउसफुल 4' की कमाई के आंकड़े पर बहस शुरू हो गई है। कुछ ही घंटों में इस बहस को लेकर एक हैश टैग #FakeHousefull4Figures ट्रेंड भी होने लगा। सोशल मीडिया में 'हाउसफुल 4' की चार दिन की कमाई का एक आंकड़ा, जो कि 85 करोड़ का है, इस आंकड़े पर लगातार बहस जारी है। 'हाउसफुल' फ्रैंचाइज की इस चौथी फिल्म को लेकर लोगों के बीच बेहद उत्साह था। फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया गया था, लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई तो क्रिटिक्स और दर्शकों ने इसके खराब रिव्यूज दिए। खराब रिव्यूज मिलने के बाद भी फिल्म की कमाई का जो आंकड़ा सामने आया है, वह लोगों को हजम नहीं हो रहा। सामने आए इस आंकड़े पर लोग सवाल कर कह रहे हैं कि जब फिल्म देखने कोई नहीं जा रहा तो कमाई का यह आंकड़ा कहां से आ रहा है। सोशल मीडिया में सहित फिल्म की पूरी टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और इस आंकड़े को फेक कहा जा रहा है। लोगों ने ट्विटर पर #FakeHousefull4Figures के साथ ट्वीट कर फिल्म की कमाई के झूठे फिगर बताने के लिए फिल्म क्रिटिक और 'हाउसफुल 4' की टीम की खूब निंदा कर रहे हैं। यह मल्टीस्टारर फिल्म 25 अक्बूटर को रिलीज हुई थी। boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बीते शुक्रवार को जहां केवल 18.50 करोड़ की ओपनिंग की, वहीं पहले सोमवार को इसने 34.25 करोड़ की रेकॉर्ड कमाई कर डाली। हालांकि, इसकी स्पष्ट वजह है कल का हॉलिडे वाला दिन और इसका फायदा फिल्म को ऐसा मिला कि एक साथ कई रेकॉर्ड टूटते चले गए। चार दिनों की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म करीब 85 करोड़ का बिजनस कर चुकी है। फिल्म ने नॉर्मल हॉलिडे रविवार की तुलना में भी सोमवार को जबरदस्त कमाई की है। शुक्रवार: 18,50,00,000 शनिवार: 18,00,00,000 रविवार: 14,25,00,000 सोमवार: 34,25,00,000 कुल कमाई: 85,00,00,000


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2qOndME
via IFTTT

No comments:

Post a Comment