Thursday, October 31, 2019

Housefull 4 box office collection Day 6: शानदार रहा बुधवार

'हाउसफुल 4' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना कमाल दिख रही है। बुधवार को भी फिल्म ने करीब 15-16 करोड़ की शानदार कमाई की। फिल्म ने दिल्ली/यूपी सर्किट में सोमवार जैसी ही कमाई की है, जो कि नैशनल हॉलिडे था। फिल्म ने 6 दिनों में करीब 124 करोड़ की कमाई कर डाली है। boxofficeindia.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने केवल 6 दिनों में 124 करोड़ की कमाई की है और एक वीक में यह 135 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर यानी बीते शुक्रवार को जहां केवल 18.50 करोड़ की कमाई की, वहीं पहले सोमवार को इसने 34.25 करोड़ की रेकॉर्ड कमाई कर डाली। हालांकि, इसकी स्पष्ट वजह है कल का हॉलिडे वाला दिन और इसका फायदा फिल्म को ऐसा मिला कि एकसाथ कई रेकॉर्ड टूटते चले गए। चार दिनों की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म करीब 85 करोड़ का बिजनस कर चुकी है। फिल्म ने नॉर्मल हॉलिडे रविवार की तुलना में भी सोमवार को जबरदस्त कमाई की है। सोमवार को सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद यह तीसरे नंबर पर है। पांचवें दिन इस फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया। हलांकि, बता दें कि फरहाद सामजी की इस फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स ने कमजोर बताया था, जिसके उम्मीदों पर खरी न उतरने की बात कही गई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे हैं। शुक्रवार: करीब 18,50,00,000 रुपए शनिवार: करीब 18,00,00,000 रुपए रविवार: करीब 14,25,00,000 रुपए सोमवार: करीब 34,25,00,000 रुपए मंगलवार: करीब 24,00,00,000 रुपए बुधवार: करीब 16,00,00,000 रुपए कुल कमाई: 124 करोड़


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32Yv7RQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment