बॉलिवुड का हिस्सा बनने वाले स्टार किड्स की फेहरिस्त में अब एक और नाम जुड़ने जा रहा है। यह नाम है, ऐक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी का। मीजान संजय लीला भंसाली के बैनर तले बनी फिल्म 'मलाल' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। जावेद जाफरी के बेटे मीजान संजय लीला भंसाली के बैनर तले बनी फिल्म 'मलाल' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं और इस डेब्यू से पहले वह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली को डेट करने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में मीजान से पूछा गया कि वह किन्हें किल करना पसंद करेंगे किनके साथ शादी रचाना और किनके साथ हुक अप? इस सवाल पर मीजान ने जवाब दिया कि वह नव्या नवेली के साथ शादी करना पसंद करेंगे जबकि हुक अप सारा के साथ और अनन्या को किल करना पसंद करेंगे। हालांकि, इस बारे में जब उनसे फिर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नव्या के साथ वह रिलेशनशिप में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे आपस में अच्छे दोस्त हैं और बताया, 'फ्रेंड्स का भी एक रिलेशनशिप होता है।' उन्होंने इसके बाद स्पष्ट करते हुए कहा कि यह बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का रिलेशन नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों अपने फ्रेंड्स के साथ थिअटर से निकलते दिखे, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि भंसाली की 'मलाल' से मिजान बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं जिसमें निर्देशक की भांजी शरमिन सहगल भी नजर आनेवाली हैं। मीजान इससे पहले एक इंटरव्यू में भी नव्या के साथ अफेयर की खबरों को गलत बता चुके हैं। उन्होंने कहा था, 'नव्या एक्चुअली मेरी बहन की बेस्ट फ्रेंड हैं। दोनों न्यू यॉर्क में साथ में कॉलेज में हैं, तो वह मेरी काफी अच्छी दोस्त है। नव्या और मेरी पिक्चर्स जब पहली बार पपराजी ने खींची, तब हम फिल्म देखने गए थे, तब लोगों को यह भ्रम हो गया था कि हम डेट कर रहे हैं, लेकिन असल में मैं अभी सिंगल हूं।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2XqIMTd
via IFTTT
No comments:
Post a Comment