Friday, July 5, 2019

'सुपर 30' : रितिक रोशन ने शेयर किया आनंद कुमार का लाइफ लेसन

इस समय अपनी आने वाली फिल्म '' के प्रचार-प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसके अलावा फिल्म में अपनी को-स्टार मृणाल ठाकुर के साथ इंटरव्यू भी दे रहे हैं। बिहार के मशहूर गणितज्ञ की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने को तैयार है। रितिक रोशन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फार्मुला समझाते हुए एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'चील चूहे को कैसे पकड़ता है, वह Point A पर नहीं आक्रमण करता जहां चूहा हैं, वो अपना निशाना बदलता हैं और पर Point B साधता है, जहा चूहा नहीं हैं, पर होने वाला हैं!... आनंद कुमार के लाइफ लेसन्स। यह सब एक लक्ष्य को पूरा करने के बारे में है। क्योंकि जीवन अप्रत्याशित है।' फिल्म में रितिक रोशन ने मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई है। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म रितिक रोशन और मृणाल ठाकुर के अलावा नंदीश सिंह, अमित साध, पंकज त्रिपाठी भी हैं। फिल्म में विजय वर्मा का कैमियो रोल है। यह फिल्म पहले 26 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' से न टकराए इस लिए फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JruszE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment