
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी ने तेलुगू फिल्म 'लोफर' से साल 2015 में डेब्यू किया था। इसके बाद वह फिल्म फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आईं। फिल्म में उनके किरदार को काफी सराहा गया था। हाल ही में दिशा फिल्म 'भारत' में स्टंट परफार्म करती नजर आई थीं। फैन्स ने उन्हें इस भूमिका में भी काफी पसंद किया। अब वह आने वाली फिल्म में पानी के साथ मस्ती करती हुई यानी कि ऐक्वा स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाती नजर आएंगीं। जी हां 'मलंग' में उनकी भूमिका ही कुछ ऐसी है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'मलंग' में दिशा पानी में नजर आएंगी। सूत्रों के मुताबिक ऐक्ट्रेस ने इस बारे में बताया कि उन्हें पानी के साथ मस्ती करना बेहद पसंद है। यही वजह है कि फिल्म के दौरान जब उन्हें ऐक्वा स्पोर्ट्स की शूटिंग करनी थी तो वह बेहद खुश थीं। दिशा ने बताया कि पानी के अंदर शूटिंग करना उनके लिए काफी सहज था। उन्होंने इसे काफी इंजॉय किया। यानी कि दिशा को पानी काफी ज्यादा पसंद है। ऐसे में उन्हें वॉटर बेबी कहना गलत नहीं होग। फिल्म में आप दिशा को ऐक्वा स्पोर्ट्स के अलावा काइट सर्फिंग, सब विंग और स्कूबा डाइविंग करते हुए भी देखेंगे। फिल्म की शूटिंग गोवा, मॉरिशस के अलावा मुंबई के अलग-अलग स्पॉट्स पर की गई है। बता दें कि दिशा की फिल्म 'मलंग' में उनके अलावा आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर भी शामिल हैं। फिल्म साल 2020 में 14 फरवरी को रिलीज होगी। बता दें कि काम को लेकर दिशा काफी समर्पित ऐक्ट्रेस मानी जाती हैं। इसका उदाहरण फिल्म 'मलंग' की शूटिंग के दौरान देखने को मिला। जब एक शूट के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। लेकिन उन्होंने इंजेक्शन लेने के बाद राहत मिलते ही तुंरत शूटिंग शुरू कर दी थी। यही नहीं फिल्म 'भारत' के सेट पर फ्लिप, फायर हूप और जंप के दौरान भी दिशा के घुटने में चोट आ गई थी। लेकिन दिशा ने अपने काम पर इसका असर नहीं पड़ने दिया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2L6uGzz
via IFTTT
No comments:
Post a Comment