Wednesday, June 26, 2019

सपना चौधरी के नए डांस विडियो में पुलिस वाले भी उनके संग लगा रहे ठुमके

हाल ही में रिलीज़ हुआ का लेटेस्ट डांस विडियो '' इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा, जिसमें वह जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं। बता दें कि काफी समय से फैन्स को सपना के इस विडियो का इंतज़ार था। पिछले कई दिनों से सपना के इस विडियो के लॉन्च होने की चर्चा थी। 25 जून को रिलीज़ सपना के इस विडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा देखा जा चुका है। इस विडियो में शिमरी ड्रेस में ठुमके लगाते हुए काफी जंच रही हैं सपना। इसकी सिंगर हैं मन्नत नूर और लिरिक्स गिल रौंता के हैं। इसे कोरियॉग्राफ किया है सागर दास ने। अपने इस विडियो में खूब लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं सपना और आखिर में वहां मौजूद सभी उनके साथ डांस करने लगते हैं। यहां तक कि इस विडियो में पुलिस वाले भी सपना के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं। इससे पहले सपना चौधरी का जिम वर्कआउट विडियो को लेकर भी काफी चर्चा थी, जिसमें वह जमकर पसीना बहाती दिख रही हैं। इंस्टाग्राम पर जो विडियो नजर आ रहा है, उनमें वह अलग-अलग एक्सरसाइज़ करती दिख रही हैं। यानी साफ है कि सपना अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए इन दिनों खूब मेहनत कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2J74EJg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment