हाल ही में यह खबर आई थी कि 16 साल पहले यानी साल 2003 में आई बॉलिवुड के चॉकलेटी बॉय की पहली फिल्म इश्क-विश्क का सीक्वल बनने जा रहा है। इस खबर के साथ ही फैन्स यह जानने के बेचैन हैं कि इस फिल्म में लीड स्टार कौन होंगे और अब इसे लेकर ही एक नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि शाहिद की इस शानदार फिल्म के सीक्वल में लीड स्टार होंगे उनके भाई ईशान खट्टर। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के सीक्वल में शाहिद के भाई ईशान होंगे। बता दें कि इसे प्रड्यूसर कर रहे हैं रमेश तौरानी। कहा जा रहा है कि मेकर्स फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और यह फिल्म टीनेज रोमांस पर बेस्ड है, जिसके लिए ईशान फिट हैं, जो इस रोल के चार्म और भोलेपन को आसानी से पर्दे पर उतार सकते हैं। ईशान से इस बारे में बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि फिल्म के लेकर चल रही यह बातचीत फिलहाल अपने शुरुआती स्टेज पर है। यदि सब ठीक-ठाक रहा तो इसपर काम शुरू होगा। यह देखना ज्यादा मजेदार होगा कि अपने भाई की इस हिट फिल्म के साथ ईशान कैसा परफॉर्म करते हैं। हाल ही में हमारी सहयोगी वेबसाइट मुंबई मिरर से बात करते हुए रमेश तौरानी ने कहा था, 'हां, हम इश्क-विश्क का सीक्वल बना रहे हैं। उम्मीद है कि 2-3 महीनों में हम स्क्रिप्ट फाइनल कर लेगें और फिल्म के लिए डायरेक्टर और कास्ट की खोज शुरू हो जाएगी।' रमेश तौरानी ने बताया कि शाहिद से उनकी पहली मुलाकात तब हुई जब उन्होंने शाहिद को साल 1999 में 'आंखों में तेरा ही चेहरा' म्यूजिक विडियो में ऋशिता भट्ट के साथ देखा था। उन्होंने बताया, 'उस समय वह (शाहिद) काफी यंग थे, इसलिए मैंने उन्हें 2-3 साल और इंतजार करने के लिए कहा। जब केन मेरे पास इश्क-विश्क की स्क्रिप्ट लेकर आए तो मैंने उन्हें कहा कि मेरे पास एक हीरो है जो इस स्क्रिप्ट में फिट हो सकता है। फिर मैंने केन को शाहिद से मिलवाया।' बता दें कि 'इश्क विश्क' शाहिद कपूर की पहली फिल्म थी और इसे केन घोष ने डायरेक्ट किया था। इसमें शाहिद के साथ अमृता राव और शहनाज ट्रेजरी मुख्य रोल में थीं। फिलहाल शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं, जिसमें लीड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं। यह फिल्म तेलगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2X2ptdJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment