हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म '' से को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जिसमें वह के ऑपोज़िट नजर आनेवाली थीं। बताया गया कि खराब अभिनय की वजह से उनकी इस फिल्म से छुट्टी कर दी गई। मौनी के एग्ज़िट की खबर के बाद से मेकर्स इसके लिए लीड स्टार की तलाश में थे और अब उनकी यह तलाश पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में लीड रोल के लिए जिस ऐक्ट्रेस को चुना गया है वह कोई और नहीं बल्कि 'बाहुबली' ऐक्ट्रेस हैं। 'बोले चूड़ियां' से निर्देशक में डेब्यू करने जा रहे हैं नवाजुद्दीन के भाई और इसका निर्माण वुडपेकर मूवीस के बैनर तले राजेश भाटिया और किरण भाटिया कर रहे हैं। निर्देशक ने फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस के चुने जाने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने लिखा है, 'परफेक्ट हिरोइन के लिए मेरी तलाश अब खत्म हुई। बेहद गॉरजस और टैलंटेड तमन्ना का बोले चूड़ियां परिवार में स्वागत है।' तमन्ना ने भी इस फिल्म का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, 'मैं बोले चूड़ियां फैमिली का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। इस सफर के लिए अब और इंतज़ार मुश्किल है।' नवाजुद्दीन ने तमन्ना के शामिल होने पर ट्वीट करते हुए कहा है, 'बोले चूड़ियां फैमिली में सबसे खूबसूरत एडिशन।' इसी के साथ उन्होंने अपनी भाई व निर्देशक शम्स को इस सिलेक्शन के लिए बधाई भी दी है। बताया जाता है कि फिल्म की पूरी शूटिंग राजस्थान में होगी और यह अगले साल रिलीज़ की जाएगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2RGDNrp
via IFTTT
No comments:
Post a Comment