Wednesday, June 26, 2019

आर.डी. बर्मन: संगीतकार जिसने बदल दी बॉलिवुड में संगीत की परिभाषा

बॉलिवुड की फिल्मों में आज भी गाने और म्यूजिक फिल्म का अहम हिस्सा होते हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक दौर ऐसा भी था जहां केवल फिल्मों के गानों से ही फिल्में हिट हो जाया करती थीं। 60 से 80 के दशक के दशकों के बीच एक ऐसे ही रहे आरडी बर्मन। के नाम से पहचाने जाने वाले के गानों को आज भी गुनगुनाया जाता है। आज 27 जून को पंचम के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ अनजाने किस्से। यूं नाम पड़ा 'पंचम'आरडी बर्मन का पूरा नाम राहुल देव बर्मन था। वह मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सचिन देव बर्मन के बेटे थे। जब 27 जून 1939 में आरडी का जन्म हुआ तो उस दौर के बड़े बॉलिवुड ऐक्टर अशोक कुमार अपने दोस्त सचिन देव बर्मन को बधाई देने उनके घर पहुंचे। तब सचिन ने अपने बच्चे का नाम 'तबलू' रखा था। जब अशोक कुमार वहां मौजूद थे तो आरडी बर्मन को रोता देख उन्होंने मजाक में कहा, 'अरे, यह बच्चा तो रोता भी पांचवे सुर में है।' बस तभी से आरडी बर्मन हो गए 'पंचम'। आज भी पूरी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें पंचम दा नाम से पुकारती है। बचपन से ही देना शुरू कर दिया म्यूजिकघर में संगीत का माहौल होने के कारण पंचम का रुझान भी म्यूजिक की ओर था। पंचम ने केवल 9 साल की उम्र में फिल्म 'फंटूश' के गाने 'ऐ मेरी टोपी पलट के आ' को कंपोज किया था। इसके अलावा उन्होंने गुरु दत्त की मशहूर फिल्म 'प्यासा' के गाने 'सर जो तेरा चकराए' को भी चाइल्ड म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर कम्पोज किया था। इस मशहूर गाने को जॉनी वॉकर पर फिल्माया गया था। गाड़ी बचाने के लिए मिल गई पहली फिल्म पंचम ने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता के ऑर्केस्ट्रा से किया था। पंचम की पहली फिल्म 'छोटे नवाब' थी। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए महमूद एसडी बर्मन को साइन करने गए थे लेकिन उन्होंने इस फिल्म में म्यूजिक देने से इनकार कर दिया। तभी महमूद की नजर पंचम पर पड़ी जिन्होंने हाथों से बजा-बजाकर महमूद की गाड़ी की बॉडी में गड्ढे कर दिए थे। महमूद ने कहा कि उन्होंने अपनी गाड़ी बचाने के लिए पंचम को साइन कर लिया। बॉलिवुड में बदल दी संगीत की परिभाषापंचम को बॉलिवुड में संगीत का नया दौर लाने वाला कहा जाता है। चाहे म्यूजिक में पहली बार ड्रम का इस्तेमाल हो, हिंदी फिल्मों में पश्चिमी म्यूजिक का प्रयोग हो या वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट से फ्यूजन म्यूजिक का इस्तेमाल, यह सारे प्रयोग सबसे पहले पंचम ने ही बॉलिवुड में किए थे। इसलिए उस दौर में पंचम को युवाओं का संगीतकार कहा जाता था। राजेश खन्ना और अमिताभ के दौर में जमाया म्यूजिक का रंगकहा जाता है कि राजेश खन्ना को सुपरस्टार बनाने में उनकी फिल्म के गानों का भी अहम रोल था। उनकी फिल्मों के गानों को आज भी लोगों को गुनगुनाते देखा जा सकता है। पंचम ने राजेश खन्ना की बीसियों फिल्मों में म्यूजिक दिया था जिनमें आराधना, अमर प्रेम, कटी पतंग, मेरे जीवन साथी, नमक हराम जैसी फिल्में शामिल हैं जिनका म्यूजिक भी सुपरहिट था। फिर इसके बाद आया अमिताभ का दौर जिसके बारे में कहा जाता है कि बिग बी की एंग्री यंग मैन की छवि ने फिल्मों में म्यूजिक की अहमियत को कम कर दिया था लेकिन उस दौर में भी पंचम का म्यूजिक सुपरहिट रहा। अमिताभ की शोले, शान, कालिया, सत्ते पे सत्ता, पुकार जैसी सुपरहिट फिल्मों के बेहतरीन गानों में पंचम का ही म्यूजिक था। पर्सनल लाइफ नहीं रही बहुत अच्छीपंचम की शादी रीता पटेल से 1966 में हुई थी। रीता और पंचम की मुलाकात दार्जिलिंग में हुई थी। बताते हैं कि रीता ने अपनी सहेलियों से यह शर्त लगाई थी कि वह पंचम के साथ फिल्म देखने जाएंगी। रीता इसमें सफल हो गईं और दोनों के दिल मिल गए। हालांकि इनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाई 1971 में दोनों का तलाक हो गया। बाद में साथ काम करते हुए सिंगर आशा भोसले के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ गईं और 1980 में दोनों ने शादी कर ली। मरते दम तक देते रहे म्यूजिक80 के दशक के अंत में एक ऐसा दौर आया जबकि फिल्मकारों ने नए म्यूजिक डायरेक्टरों के आने के बाद पंचम से दूरी बनानी शुरू कर दी। इसी बीच उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह अपने अंतिम समय में अस्पताल पहुंच गए। हालांकि अस्पताल में होने के बाद भी पंचम का म्यूजिक से नाता नहीं टूटा और वह वहीं से गानों की धुनें बनाते रहते थे। पंचम की आखिरी फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' उनके देहांत के बाद रिलीज हुई थी लेकिन इस फिल्म के बेहतरीन म्यूजिक के लिए उन्हें मरणोपरांत फिल्मफेयर के बेस्ट म्यूजिशन का अवॉर्ड मिला था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Lme46b
via IFTTT

No comments:

Post a Comment