निर्देशक वंदना कटारिया की फिल्म '' शेक्सपियर के नाटक 'द मर्चेंट ऑफ वेनिस' पर आधारित है। हम आपको बता दें कि शेक्सपियर के इस ट्रैजिक नाटक की तरह फिल्म भी बेहद डार्क, क्रूर और संवेदनाओं का इम्तिहान लेनेवाली बन पड़ी है। आप अगर एक आम मसाला फिल्म की उम्मीद लेकर जाएंगे, तो निराशा हाथ लगेगी। मगर यदि आप इसे बोर्डिंग स्कूल में बुली होनेवाले लड़कों के नजरिए से देखेंगे, तो बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। बोर्डिंग स्कूल में सीनियर्स और प्रीफेक्ट लड़कों द्वारा जूनियर लड़कों को सताया जाना आम बात है, मगर यह कैसे किसी किशोर की मासूमियत को छीनकर उसे शैतान बनने पर मजबूर कर देती है, फिल्म में इसका स्तब्ध कर देनेवाला चित्रण किया गया है। कहानी: पॉश बोर्डिंग स्कूल माउंट नोबल हाई में दसवीं कक्षा में पढ़नेवाला शाय () अपने मोटे-क्यूट दोस्त गणेश (हार्दिक ठक्कर) और सहेली पिया (मुस्कान जाफरी) के साथ खुश है, मगर उसे जब ड्रामा टीचर मुरली () शेक्सपियर के नाटक 'द मर्चेंट ऑफ वेनिस' के मुख्य पात्र के लिए चुनता है, तो उसकी जिंदगी में हादसों का सिलसिला शुरू हो जाता है। बोर्डिंग स्कूल के सबसे पावरफुल गैंग का मुखिया अर्जुन (मोहम्मद अली मीर) जो फुटबॉल चैंपियन होने के साथ-साथ प्रीफेक्ट भी है अपने दोस्त बादल (शान ग्रोवर) के साथ मिलकर शाय को हर तरह से प्रताड़ित करता है। असल में वह चाहता है कि शाय नाटक का मेन रोल छोड़ दे और वह रोल बादल को मिल जाए, मगर शाय अपना पसंदीदा अभिनय और पात्र छोड़ने को राजी नहीं है। शाय का साथ देने की कीमत उसके दोस्तों पिया और गणेश को भी चुकानी पड़ती है। यहां अर्जुन के गैंग का मुकाबला करने के साथ शाय अपनी होमो सेक्शुएलिटी को लेकर भी जूझता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती जाती है, बदमाश गैंग की बदमाशी बढ़ती जाती है और एक वक्त ऐसा आता है, जब वे अपनी सारी हदें पार कर जाते हैं। रिव्यू: निर्देशक वंदना कटारिया की यह फिल्म जाने-माने पॉश बोर्डिंग स्कूलों में आम समझी जानेवाली बुलिंग परंपरा को लेकर कड़ी चेतावनी देती है। फिल्म में दर्शाया गया है कि जूनियर्स के साथ की जानेवाली छोटी-मोटी बदमाशी कब भयानक क्राइम का रूप ले लेता नहीं चलता। हालांकि फिल्म फर्स्ट हाफ में थोड़ी धीमी है, मगर सेकंड हाफ में घटनाक्रम तेजी से आगे बढ़ता है और कहानी और ज्यादा स्याह होती जाती है। फिल्म का मिजाज भारी है, राहत देने वाले पल कम हैं। फिल्म में किशोरों पर होने वाले पियर प्रेशर के अलावा होमोफोबिया और होमोसेक्शुऐलिटी के मुद्दे को भी समेटा गया है। कुणाल कपूर को छोड़कर फिल्म में कई कलाकार किशोर और नए हैं, इसके बावजूद सभी ने शानदार अभिनय किया है। शाय बने अली हाजी अब तक बाल कलाकार के रूप में 'फना' और 'पार्टनर' जैसी फिल्में कर चुके हैं, मगर इस फिल्म के मुख्य किरदार की जटिलताओं को इस किशोर अदाकार ने गहराई से जिया है। ड्रामा टीचर मुरली के रूप में कुणाल कपूर का अभिनय दमदार साबित हुआ है। अर्जुन के निगेटिव रोल को मोहम्मद अली मीर ने पूरी शिद्दत से जिया है। गणेश के किरदार में हार्दिक ठक्कर और पिया के चरित्र में मुस्कान जाफरी अपने रोल्स में याद रह जाते हैं। क्यों देखें: मुद्देवाली फिल्मों के शौकीन यह फिल्म देख सकते हैं।
from Bollywood Movie Review in Hindi, मूवी रिव्यू, फिल्म समीक्षा, Hindi Movies Review & Rating | Navbharat Times https://ift.tt/2X9CsKt
via IFTTT
No comments:
Post a Comment