और की मुख्य भूमिका वाली फिल्म '' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। यह तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है। अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपयों से ज्यादा का बिजनस कर लिया है। फिल्म कियारा आडवाणी के किरदार की भी जमकर तारीफ की जा रही है। वैसे बहुत कम ही लोगों को पता इस फिल्म के लिए डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की पहली पसंद कियारा आडवाणी नहीं बल्कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस थीं। जब इस बारे में हमारे सहयोगी अखबार 'मुंबई मिरर' ने तारा से पूछा गया कि एक सुपरहिट फिल्म मिस करने पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक सुपरहिट तेलुगू फिल्म का रीमेक है तो इसे हिट तो होना ही था फिल्म पर आ रहे नेगेटिव कॉमेंट्स पर तारा ने कहा कि एक महिला, आर्टिस्ट और व्यक्ति होने के नाते उनकी कुछ निश्चित जिम्मेदारियां होती हैं लेकिन एक आर्टिस्ट के तौर पर आपको क्रिएटिव फ्रीडम और अपने हिसाब से विचार प्रकट करने का अधिकार होना चाहिए और यह ऑडियंस के ऊपर है कि वे इसका क्या मतलब निकालते हैं। हालांकि तारा ने यह भी कहा कि एक फिल्म के तौर पर उन्हें 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' दोनों ही बहुत पसंद आई थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2xmWmHO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment