Thursday, June 27, 2019

ऐनाबेल कम्स होम

रोनक कोटेचा'' ऐनाबेल सीरीज की तीसरी फिल्म है और 'कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स' की सातवीं फिल्म है। फिल्म में एक गुड़िया एक बार फिर लोगों को डरा रही है। इस बार यह गुड़िया वॉरेन्स (पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा) की 10 साल की बेटी जूडी (मैकेना ग्रेस) और उसकी नैनी को निशाना बनाती है। क्या इस बार ऐनाबेल अपने इरादों में कामयाब होगी? इसी पर है यह पूरी फिल्म। कहानी: पवित्र बक्से में बंद ऐनाबेल के ऊपर लिखा होता है कि 'इसे ना खोलें'। आपको इसके लिए हॉरर फैन नहीं होना जरूरी नहीं है क्योंकि होता इसका बिल्कुल उल्टा है। फिल्म की शुरुआत ऐड और लॉरन के घर में गुड़िया लाने से होती है। वे इसे अपने बेसमेंट में बंद कर देते हैं। उनकी बेटी जूडी को स्कूल में सभी लोग चिढ़ाते हैं। जब यह कपल वीकेंड पर घर से बाहर जाता है तो उनकी बेटी और उसकी यंग नैनी मैरी एलेन घर पर रह जाते हैं। सब कुछ ठीक रहता है जबतक कि मैरी की बेस्ट फ्रेंड डैनियेला घर के आसपास अपने मर चुके पिता के बारे में जानने के लिए नहीं आती है। आगे क्या-क्या होता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। रिव्यू: डेब्यूटेंट डायरेक्टर और राइटर गैरी डॉबरमैन ने बहुत बखूबी इस फिल्म के जरिए लोगों को डराने की सफल कोशिश की है। फिल्म में कैमरा वर्क बेहतरीन है जो लोगों को डराने में सफल होता है। फिल्म का बैकग्राउंड बहुत अच्छा है जो लोगों के डर में इजाफा करता है। फिल्म में आपको कमजोर दृश्य कम ही मिलेंगे। डायरेक्टर ने फिल्म में कुछ कॉमिक मोमेंट भी रखे हैं जबकि पड़ोसी बॉब, मैरी के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करता है। ऐक्टिंग की बात करें तो चाइल्ड ऐक्टर मैकेना ग्रेस ने अच्छा काम किया है। बाकी के ऐक्टर्स ने भी अपने रोल को बखूबी निभाया है। वेरा फर्मिगा और पैट्रिक विल्सन को सीमित सीन ही मिले हैं लेकिन फिल्म में पूरे समय उनकी मौजूदगी लगती है। कुल मिलाकर 'ऐनाबेल कम्स होम' एक अच्छी हॉरर फिल्म है। क्यों देखें: अगर कॉन्ज्यूरिंग सीरीज और हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो इसे देख सकते हैं।


from Bollywood Movie Review in Hindi, मूवी रिव्यू, फिल्म समीक्षा, Hindi Movies Review & Rating | Navbharat Times https://ift.tt/2NdJhLl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment