बॉलिवुड में एकमात्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। सफल डायरेक्टर्स में से एक रोहित शेट्टी इस समय अपनी चौथी पुलिस कॉप फिल्म 'सूर्यवंशी' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में हैं। कोरियॉग्राफर ने रोहित शेट्टी के लिए कहा है कि वह बॉलिवुड के मेहनती डायरेक्टर हैं। कोरियॉग्राफर फराह खान ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहित शेट्टी और कटरीना कैफ के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कुछ लोग सफलता का सपना देखते हैं... जबकि कुछ लोग उठते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं।' ऐसा लग रहा है कि फिल्ममेकर्स कटरीना कैफ के साथ गाना 'टिप टिप बरसा पानी' के रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं। कटरीना कैफ ने हाल ही में 'सूर्यवंशी' के सेट से कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह तौलिया में नजर आ रही थीं। बता दें कि पहले 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट को 2020 में ईद के दिन रखा गया लेकिन इस दिन सलमान खान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के साथ टकराव को बचाने के लिए रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को बदलकर 27 मार्च 2020 कर ली।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2xhO5Vq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment