इन दिनों अपने बिजी शेड्यूल में से टाइम निकालकर न्यू यॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं। इस दौरान वह सिटी की अलग-अलग जगह घूम रही हैं और जब उनके दोस्त भी शहर पहुंचे तो तीनों ने जमकर मस्ती की। आलिया की बचपन की दोस्त देविका आडवानी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है। इस तस्वीर में आलिया मस्तीभरे मूड में दोस्तों देविका और मेघना के साथ नजर आ रही हैं। फोटो देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी फ्रेंड्स की कंपनी को कितना इंजॉय किया। वैसे आलिया ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें वह न्यू यॉर्क की सड़कों पर चलती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वह कैजुअल कपड़ों में दिखाई दीं। उनकी पीठ पर एक प्यारा सा पिंक कलर का बैग भी था। फोटो शेयर कर आलिया ने लिखा, 'हम इस पल में जीते हैं और कुछ नहीं'। बता दें कि, आलिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्मॉल हॉलिडे ट्रिप पर न्यू यॉर्क गई हैं। इसके बाद दोनों मुंबई लौटेंगे और फिर से अपने प्रॉजेक्ट्स पर काम शुरू करेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। इसके अलावा उनके पास फिल्म 'सड़क', 'इंशाअल्लाह' और 'तख्त' भी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Lsx0QJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment