पिछले कुछ दिनों से रोशन परिवार अपनी बेटी सुनैना के कारण चर्चा में है। कुछ दिनों पहले की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर यह दावा किया था कि का परिवार उन्हें टॉर्चर कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुनैना रोशन एक मुस्लिम पत्रकार से प्यार करती हैं और रोशन परिवार इसके खिलाफ है। इसके बाद सुनैना ने भी एक इंटरव्यू में बताया कि उनका परिवार रुहैल के इसलिए खिलाफ है क्योंकि राकेश रोशन उनके मुस्लिम होने के कारण उन्हें पसंद नहीं करते और उन्होंने कथित तौर पर रुहैल की तुलना आतंकवादी से भी कर दी थी। यह भी पढ़ें: अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोशन परिवार के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि रोशन परिवार को यह शक है कि रुहेल अमीन पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। सूत्र का दावा है कि यही कारण है कि राकेश रोशन, उनकी पत्नी पिंकी रोशन और उनके भाई , सुनैना के इस रिश्ते के प्रति सशंकित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सुनैना पहले ही अपनी शादियों में गलतियां कर चुकी हैं और रोशन परिवार अब नहीं चाहता कि वह एक बार फिर यह गलती करें। यह भी पढ़ें: बता दें इससे पहले न्यूज18 से हुई बातचीत में सुनैना के बॉयफ्रेंड रूहेल अमीन ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि इस घटना ने एक बार फिर से आज के उदारवादी वक्त में धर्म-जाति जैसी चीजों के पॉलिटिक्स को उजागर किया है, जिनके बारे में समझा जाता है कि ये अब खत्म हो रहे हैं। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि किसी को सिर्फ इसलिए आतंकवादी करार देना कि वह एक खास धर्म से सम्बंध रखता/रखती है, यह बेहद अपमानजनक है और इसकी कड़े शब्दों में निन्दा की जानी चाहिए। यह भी पढ़ें: यहां आपको बता दें कि रूहेल अमीन एक पत्रकार हैं और सुनैना से पहली मुलाकात तब हुई थी जब वह Times Now में एंटरटेनमेंट बीट कवर किया करते थे। रूहेल ने बताया, 'हम एक-दूसरे से अलग हो गए और फिर सोशल मीडिया के जरिए हम एक बार फिर से जुड़े।' उन्होंने यह भी कहा कि सुनैना के परिवार ने उनकी इस दोस्ती को मंजूरी नहीं दी। उन्होंने बताया कि इस दोस्ती की जानकारी मिलने के बाद से उनके पैरंट्स ने उनके चारों ओर सिक्यॉरिटी कड़ी कर दी और जब सुनैना ने रूहेल को ये बातें बताईं तो पहले तो उन्हें इन बातों पर यकीन नहीं हो रहा था और बाद में उन्हें काफी हंसी भी आई।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2FCcdqf
via IFTTT
No comments:
Post a Comment