इस वक्त खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उनका सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया। आखिर बात ही ऐसी है। दरअसल उनकी बेटी सुहाना ने ग्रैजुएशन पूरी कर ली है। हाल ही में सुहाना की ग्रैजुएशन सेरेमनी हुई थी, जिसमें सुहाना को एक नाटक में बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए रसेल कप मिला। शाहरुख की वाइफ गौरी ने इसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। बेटी सुहाना की इस सफलता से शाहरुख अपनी खुशी रोक नहीं पाए और ट्विटर पर बेटी व बीवी गौरी के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, '4 साल हो गए। आखिरकार ग्रैजुएशन हो गई। लास्ट पिज्जा, लास्ट ट्रेन राइड..सब लास्ट..और अब असली दुनिया में पहला कदम...स्कूल खत्म हुआ लेकिन सीखना नहीं।' इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया है और साथ सुहाना की फोटो भी पोस्ट की है। इस ट्वीट में शाहरुख ने लिखा, 'स्कूल का आखिरी दिन। तुम्हारी आगे की जिंदगी में नए अनुभव और रंग भरने के लिए तैयार...' बता दें कि भले ही सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हों। भले ही अपनी कैजुअल आउटिंग, ड्रेसअप और स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं, लेकिन वह पढ़ाई में भी अव्वल हैं। इतना ही नहीं वह डांस भी काफी अच्छा करती हैं। सुहाना इन दिनों लंदन में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही थीं। अब जब उनकी ग्रैजुएशन पूरी हो गयी है तो उम्मीद लगाई जा सकती है कि वह जल्द ही फिल्मों में कदम रखेंगी। वैसे शबाना आजमी खुद सुहाना की ऐक्टिंग की तारीफ कर चुकी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31WTsYa
via IFTTT
No comments:
Post a Comment