Wednesday, September 1, 2021

Saira Banu Health: फैसल फारूकी बोले- दिलीप साहब के बाद सायरा जी ने बहुत स्ट्रेस झेला

बॉलिवुड के दिवंगत ऐक्टर दिलीप कुमार () की वाइफ सायरा बानो (Saira Banu) को हाल ही तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। सायरा बानो अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं। लेकिन सायरा बानो के जल्द ही एंजियोग्राफी की जाएगी। इसी बीच फैमिली फ्रेंड फैसल फारूकी () ने बताया है कि सायरा बानो की तबीयत कैसी है और दिलीप कुमार के जाने के बाद से वह किस तरह स्ट्रेस झेल रही थीं। 'इंडियन एक्सप्रेस' के साथ बातचीत में फैसल फारूकी ने बताया कि अभी सायरा की हालत में सुधार है और फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। पढ़ें: फैसल फारूकी ने कहा, 'छाती में अकड़ने के कारण उन्हें (सायरा बानो) को 3 दिन पहले हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अभी उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए उनका खास ख्याल रखा जा रहा है और पूरी एहतियात बरती जा रही है।' पढ़ें: फैसल फारूकी ने आगे बताया कि दिलीप कुमार के जाने के बाद वह बहुत ही स्ट्रेस में रही हैं। वह बोले, 'दिलीप साहब के जाने के बाद उन्होंने बहुत स्ट्रेस झेला है, जिसके कारण उनकी सेहत पर और भी बुरा असर पड़ा है। वह फिलहाल आईसीयू में हैं, लेकिन पहले से बेहतर हैं। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। अभी उनके कुछ टेस्ट और जांच करनी हैं, जो अभी पेंडिंग हैं।' पढ़ें: वहीं हिंदुजा अस्पताल में सायरा बानो को देख रहे डॉक्टर नितिन गोखले ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि उनका लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो चुका है। उनकी एंजियोग्राफी की जाएगी, जिसके बाद वह ठीक हो जाएगा। डॉ. गोखले ने आगे बताया कि सायरा बानो की एंजियोग्राफी करने के लिए सबसे पहले उनकी डायबीटीज को कंट्रोल किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हो सकता है एंजियोग्राफी के लिए उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाना पड़े। वहीं ऐक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) भी सायरा बानो की सेहत को लेकर बेहद टेंशन में हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने जब सायरा बानो को लेकर धर्मेंद्र से बात की तो उन्होंने बताया कि सायरा बानो ने उन्हें मिस्ड कॉल पर कॉल बैक किया था और तब थोड़ी सी बात हुई थी। धर्मेंद्र ने कहा था, 'वह मेरा फोन नहीं उठा सकीं तो उन्होंने वापस फोन कर मुझे बताया था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मैंने बहुत ज्यादा बात नहीं लेकिन आप समझ सकते हैं कि दिलीप कुमार के निधन के बाद वह कैसा महसूस कर रही होंगी। सब कुछ खाली खाली लग रहा होगा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3t61jRf
via IFTTT

No comments:

Post a Comment