Wednesday, September 1, 2021

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की बढ़ीं मुश्किलें, दिल्ली के बिजनसमैन ने लगाया लाखों के फर्जीवाड़े का आरोप

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। राज कुंद्रा पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में पहले से ही जेल में बंद हैं और अब उन पर एक बिजनसमैन ने फ्रॉड ( Raj Kundra fraud) का आरोप लगाया है। दिल्ली के रहने वाले एक बिजसनमैन ने बुधवार को दिल्ली स्थित रोहिणी कोर्ट में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के अलावा कुछ और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि उसके साथ धोखाधड़ी करके लाखों रुपयों की ठगी की गई है और उन रुपयों का फिर गलत इस्तेमाल किया गया है। इस मामले में कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध करने वाले बिजनसमैन की याचिका पर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। पढ़ें: बिजनसमैन विशाल गोयल ने दायर की याचिका में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने साल 2018 में मुंबई की एक कंपनी में उनसे लाखों रुपये इन्वेस्ट करवाए और उनके साथ धोखाधड़ी की। इन्वेस्ट करने के बावजूद उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला और कंपनी के शेयर की कीमत गिर गई। शिकायत में कहा गया है, 'इन आरोपियों ने जानबूझकर शिकायतकर्ता को 41,33,782 रुपये का इन्वेस्टमेंट करवाया और इस रकम का निजी फायदों के अलावा अवैध कामों में इस्तेमाल किया गया।' विशाल गोयल ने आगे कहा है कि राज कुंद्रा और अन्य लोगों ने उन्हें लुभावना रिटर्न मिलने का झांसा देते हुए अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए राजी किया। गोयल ने कहा कि उन्हें हाल में पता चला कि कंपनी मोबाइल ऐप से अश्लील फिल्में बनाने का धंधा कर रही थी। गोयल के वकील साहिल मुंजाल और रिया गांधी के जरिए दाखिल की गई शिकायत में कहा गया है, 'इस तरह की अवैध गतिविधियों और गलत कार्यों के कारण शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी हुई और निजी हितों, गलत कामों के लिए उनके पैसों का गबन हुआ।' पढ़ें: शिकायतकर्ता ने इस मामले में अब धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात, सूचना प्रौद्योगिकी कानून, महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) कानून और सेबी कानून सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है। उत्तरी रोहिणी थाने के प्रभारी द्वारा जब शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उसने कोर्ट का रुख किया ताकि इस मामले में कोर्ट एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे। शिकायतकर्ता के वकील साहिल मुंजाल ने बताया कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मानसी मलिक ने पुलिस को कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले में अगली सुनवाई नौ नवंबर को निर्धारित की है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WLVrQN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment