Thursday, September 2, 2021

सिद्धार्थ शुक्ला की जगह सिद्धार्थ की तस्वीर पर RIP लिखने लगे फ़ैन्स, ऐक्टर को आया गु्स्सा

टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला () का 2 सितंबर, बुधवार को दिल का दौरा पड़ने (Heart Attack) से निधन हो गया। वह सिर्फ 40 साल के थे। टीवी के कई सुपरहिट शोज का हिस्सा रहें सिद्धार्थ भले ही हमारे बीच नहीं रहें, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेगी। उनके निधन की खबर से टीवी, बॉलिवुड इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक शोक की लहर है। सिद्धार्थ की मौत की खबर फैलते ही उनके फैन्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदना जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच कुछ सोशल मीडिया ट्रोल्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की जगह साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार सिद्धार्थ की तस्वीर के साथ RIP लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स की इस घटिया हरकत पर ऐक्टर सिद्धार्थ को काफी गुस्सा आया और उन्होंने एक यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए गुस्सा जाहिर किया। यूजर के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा है 'यह ट्वीट और जवाब। मुझे लगता है कि इन दिनों हमें ऐसी हरकतें तो नहीं करना चाहिए। मैं हैरान हूं।' एक दूसरे ट्वीट में ऐक्टर ने इस तरह के पोस्ट को 'लक्षित नफरत' बताया। उन्होंने ट्वीट में कहा, ऐसा पोस्ट 'नफरत और उत्पीड़न भरा हुआ है, हम क्या कम कर दिए गए हैं।' वहीं ऐक्टर ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है 'यंग सिद्धार्थ शुक्ला की फैमिली, दोस्तों और फैन्स के प्रति गहरी संवेदना। बहुत जल्द चला गया।' ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब 'रंग दे बसंती' ऐक्टर सिद्धार्थ इस तरह के ट्रोल का शिकार होना पड़ा हैं। जुलाई के महीने में भी सिद्धार्थ के एक फैन्स ने वीडियो शेयर किया था। जिसके थंबनेल में सिद्धार्थ की तस्वीर लगाकर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। उस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए साउथ फिल्मों के सुपरस्टार ने लिखा था,'मैंने इस वीडियो के बारे में यूट्यूब को रिपोर्ट किया था कि कई साल पहले मैं मर चुका हूं? इस पर यूट्यूब की तरफ से जवाब आया इस वीडियो को साथ कोई दिक्कत नहीं है।' दिवंगत ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की बात करें तो उनकी मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, अस्पताल या डॉक्टर्स और उनकी फैमिली की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। 'बिग बॉस 13' के विनर के परिवार में उनकी मां रीता शुक्ला और उनकी दो बहनें हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38A8lEb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment