बॉलिवुड ऐक्टर ( Dance Video) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इसमें वह हॉलिवुड सुपरस्टार क्रिस प्रैट को जुड़वा फिल्म के गाने 'टन टना टन' पर डांस कराते नजर आ रहे हैं। जैसा कि आपको पता है बॉलिवुड गाने और डांस की पूरी दुनिया में धूम है। वरुण से पहले भी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सहित कई दूसरे स्टार्स के वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें बॉलिवुड गाने पर हॉलिवुड स्टार्स को नचाया है। वरुण धवन ने गुरुवार के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह क्रिस प्रैट से उनकी फिल्म 'द टुमॉरो वॉर' और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वरुण क्रिस को कहते हैं,'मैं आपको एक बॉलिवुड गाने का डांस मूव करके दिखाउंगा, आपको भी उसी को फॉलो करते हुए डांस करना है। इस गाने का नाम है 'टन टना टन'। इसके बाद वरुण 'जुड़वा' फिल्म के गाने पर डांस स्टेप करने लगते हैं। वरुण को देखकर क्रिस भी उनके स्टेप को फॉलो करते हैं और डांस करते हैं। जिसके बाद वरुण कहते हैं,'वाह आपने बिल्कुल सही किया।' वरुण ने क्रिस से उनके ससुर अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के साथ काम करने को लेकर भी सवाल पूछा। वरुण ने पूछा अर्नोल्ड की बेटी कैथरीन श्वार्ज़नेगर आपकी पत्नी हैं। क्रिस ने कहा कि अर्नोल्ड काफी बड़े स्टार हैं। उनके ऐक्शन फिल्म देखकर बचपन गुजर गया। क्रिस ने वरुण से कहा,'जब अगली बार वह 'दुनिया को बचाने' पर आधारित कोई भी फिल्म बनाएंगे अपनी टीम में वह उन्हें जरूर लेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब भी उन्हें इंडिया आने का मौका मिलेगा वह जरूर आएंगे। वरुण ने वीडियो कॉल पर क्रिस का बर्थडे केक भी कांटा। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कंप्यूटर स्क्रीन के जरिए क्रिस को मोमबत्ती फूंकने के लिए कहा, क्रिस ने भी वैसा ही किया। वीडियो के आखिरी में क्रिस ने वरुण को थैंक्यू भी बोला। गौरतलब है कि 'द टुमॉरो वॉर' 2 जुलाई को 'अमेजॉन प्राइम वीडियो' पर रिलीज हो चुका है। इसे भारत में इंग्लिश के साथ- साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है। यह फिल्म आज के लोगों के भविष्य के ऊपर आधारित है। क्रिस एक सुपर सैनिक की भूमिका में है जिसे एलियंस से लड़ाई के लिए 2051 में भेजा जाता है। फिल्म के निर्देशक एडम मैके हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hdhis8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment