बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे () की कजिन (Alanna Panday) के बी-टाउन इंडस्ट्री में आने की कोई चर्चा नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से लोग कयास लगाने पर मजबूर हो जाते हैं कि वह एक दिन अपनी बहन की तरह ऐक्ट्रेस बनेंगी। फिलहाल, अलाना पांडे ने एक बार फिर बिकिनी में अपनी तस्वीरें () शेयर की हैं। अलाना पांडे ने अपनें इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पांच तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वो बिकिनी पहनकर पूल में खड़ी नजर आ रही हैं और अलग-अलग पोज दे रही हैं। अलाना पांडे ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, 'इन तस्वीरों में से कोई एक पसंद करें, क्योंकि मैं किसी एक पर अपनी सहमति नहीं बना पाई।' अलाना पांडे हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड Ivor Mccray V के साथ शिफ्ट हुई हैं। अलाना पांडे ने उनके इस फैसले पर अपने परिवार के रिऐक्शन पर बात करते हुए कहा कि वे बहुत खुले विचारों वाले हैं और जब उन्होंने साथ रहने का फैसला किया वे बहुत खुश थे। उन्होंने आगे बताया कि जब मां को इस बारे में बताया कि तो वह खुश थी कि यह उसका पहला घर है जो उसने अपने दम पर लिया है। अलाना पांडे ने बताया कि उनके माता-पिता खुले विचारों वाले हैं और उसके फैसले पर तुरंत सहमत हो गए। अलाना पांडे ने बताया कि उसे अपने माता-पिता को मनाने की जरूरत भी नहीं पड़ी। उन्होंने यह भी खुलासा किया उसने सिर्फ एक फोन किया और कहा, 'एक लड़का है और मैं उससे प्यार करती हूं। हम साथ रह रहे हैं।' अलाना पांडे सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 8 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं। वह अपने बॉयफ्रेंड Ivor Mccray V के साथ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। बता दें कि अलाना पांडे की मां डिएन पांडे सेलिब्रेटी फिटनेस ट्रेनर हैं। उनके पिता चिक्की पांडे मुंबई के बिजनेसमैन हैं। उनका का एक भाई अहान पांडे है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ha9B6n
via IFTTT
No comments:
Post a Comment