Thursday, July 1, 2021

अनुष्का शर्मा संग साये की तरह रहते हैं बॉडीगार्ड सोनू, शेरा जैसा रुतबा और करोड़ों में सैलरी

बॉडीगार्ड का नाम सुनते ही सलमान खान (Salman Khan) के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा का चेहरा सामने आ जाता है, लेकिन आज हम बात करेंगे अनुष्का शर्मा ( Personal Bodyguard Sonu) के पर्सनल बॉडीगार्ड सोनू के बारे में। सोनू, शेरा (Salman Khan Bodyguard shera) की तरह उतना मशहूर तो नहीं हैं, लेकिन उनका रुतबा, शेरा से कम भी नहीं है। करोड़ों में सैलरी लेने वाले सोनू हर वक्त अनुष्का के साथ साये की तरह रहते हैं। सोनू का पूरा नाम प्रकाश सिंह हैं, लेकिन अनुष्का उन्हें प्यार से सोनू कहकर बुलाती हैं। जब भी अनुष्का घर से निकलती हैं सोनू उनके साथ नजर आते हैं। सोनू, अनुष्का शर्मा की सिक्योरिटी को लेकर हमेशा सजग रहते हैं और जरा सी भी चूक होने नहीं देते हैं। शायद ही ऐसा कभी हुआ है कि सोनू, अनुष्का के साथ नहीं दिखें। सोनू हमेशा ग्रे कलर की सफारी सूट में अनुष्का के पीछे खड़े नजर आ ही जाते हैं। अनुष्का भी उन्हें अपना फैमिली मेंमबर की तरह समझती हैं और यही वजह है कि ऐक्ट्रेस हर साल सोनू का बर्थडे अपने अंदाज में सेलिब्रेट करती हैं। जब से अनुष्का शर्मा की शादी हुई है। सोनू विराट कोहली को भी पूरी सुरक्षा देते हैं। सोनू, विराट-अनुष्का की सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखते हैं। की सलाना फीस 1.2 करोड़ है यानी अनुष्का हर महीने 10 लाख रुपये सोनू को सैलरी के रूप में देती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ycz98s
via IFTTT

No comments:

Post a Comment