() के लाडले बेटे () बॉलिवुड में डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बीते दिनों सामने आई जुनैद की तस्वीरों में उनके ट्रासंफॉर्मेशन को देख हर कोई हैरान रह गया। जुनैद 'महाराजा' (Maharaja) फिल्म से बॉलिवुड में दस्तक दे रहे हैं। महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बाद शूट होने वाली यह पहली फिल्म होगी। आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार, 8 जून से फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है। सिर्फ 8 घंटे बायो-बबल में होगी शूटिंग शनिवार को महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने लेवल-5 अनलॉक के प्लान की घोषणा कर दी है। फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग के लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। नए SOP के तहत शूटिंग बायो-बबल में होगी। यानी एक सीमित दायरे में रहकर ही शूट करना होगा। इसके साथ ही शूटिंग के लिए 8 घंटों का वक्त निर्धारित किया गया है। यशराज फिल्म्स ने सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले 'महाराजा' की शूटिंग शुरू करने का फैसला किया है। 100 लोगों की टीम के साथ शूटिंग शुरू'बॉलिवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के मरोल इलाके में फिल्म का सेट तैयार किया गया है। वहां 100 से अधिक लोगों की टीम के साथ शूटिंग शुरू हो रही है। शूट के लिए जो भी क्रू मेंबर्स या सितारे होंगे सभी को कोविड वैक्सीन का पहला शॉट भी दे दिया गया है। यही नहीं, रविवार को इस बाबत सभी लोगों का RT-PCR टेस्ट भी किया गया। तय हुआ है कि कम से कम लोग ही शूटिंग लोकेशन पर रहेंगे। 'महाराजा' की शूटिंग के लिए सिर्फ 25 जूनियर आर्टिस्ट्स को चुना गया है, जबकि फिल्म के मुख्य कलाकारों के अलावा प्रोडक्शन टीम से भी बेहद जरूरी लोग ही शूट के लिए पहुंचेंगे। क्या है 'महाराजा' फिल्म की कहानी'महाराजा' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो 1862 के महाराजा लिबेल केस (Maharaj Libel Case) पर आधारित है। महाराज लिबेल केस ब्रिटिश भारत में बॉम्बे कोर्ट का मुकदमा था। इसमें कुछ धार्मिक नेताओं ने नानाभाई रुस्तमजी रैनीना और पत्रकार करसनदास मुलजी और उनके अखबार के खिलाफ केस किया था। इस अखबार ने खुलासा किया था कि पुष्टिमार्ग के धार्मिक नेताओं ने महिला भक्तों का यौन शोषण किया है। जुनैद इस फिल्म में पत्रकार करसनदास मुजली के किरदार में हैं। जुनैद के साथ इस फिल्म में 'अर्जुन रेड्डी' फेम शालिनी पांडे (Shalini Pandey) भी हैं। इसके अलावा जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) भी इसमें प्रमुख भूमिका में हैं। 'महाराजा' की शूटिंग पहले इसी साल फरवरी महीने में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इसे पोस्टपोन करना पड़ा था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gnfgEy
via IFTTT
No comments:
Post a Comment