Saturday, June 26, 2021

बहुत शरारती थे रणबीर कपूर, बचपन में झूठी कॉल पर बुला ली थी फायर ब्रिगेड

बॉलिवुड ऐक्टर () के बारे में बहुत सी बातें लोग जानते हैं मगर कम ही लोगों को पता है कि बचपन में रणबीर काफी शरारती हुआ करते थे। रणबीर की मां () हाल में डांस रिऐलिटी शो '' () में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं तो उन्होंने अपने बेटे की शरारत के कई किस्से शेयर किए। नीतू ने रणबीर का ऐसा ही एक शरारत भरा किस्सा शेयर किया जब उन्होंने को बुला लिया था। शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने नीतू से रणबीर कूप के बारे में सवाल पूछा कि वह कितने शरारती थे। इसके जवाब में नीतू ने कहा कि अब तो रणबीर बिल्कुल शरारती नहीं हैं मगर बचपन में वह काफी शरारत किया करते थे। उन्होंने बताया कि जब रणबीर काफी छोटे थे तो एक बार न्यू यॉर्क में उन्होंने फायर ब्रिगेड बुला ली थी। नीतू ने बताया कि वे जिस बिल्डिंग में रुके हुए थे उसमें रणबीर ने फायर अलार्म देखा। उन्होंने कहा, 'उसने देखा और सोचा क्या होगा अगर मैं इसको दबाऊंगा और उसने ऐसा कर दिया। तुरंत ही बिल्डिंग के नीचे इतने सारे फायर ब्रिगेड्स आ गए और रणबीर डर गया। उसने किसी को नहीं बताया बस अपनी दादी के पास चला गया और कहा कि मैंने किया किसी को बताना नहीं।' नीतू ने शो के दौरान यह भी बताया कि रणबीर उनके बहुत क्लोज हैं और उनकी बहुत केयर करते हैं। रणबीर ने अपनी पहली सैलरी से नीतू को शानदार लंच कराया था। इसी दौरान डायरेक्टर अनुराग बसु ने बताया कि 'बर्फी' की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर के सिर में एक छोटा सा कट लग गया था जिससे खून बहने लगा। इसके बाद रणबीर ने शूटिंग पर यह बात किसी को नहीं बताई थी मगर अपनी मां नीतू कपूर को फोन करके बताया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3h6LuEo
via IFTTT

No comments:

Post a Comment