Tuesday, June 29, 2021

पिंक बिकीनी में आलिया भट्ट बनीं वॉटर बेबी, खास दोस्‍त ने शेयर किया 2021 का बेस्‍ट मोमेंट

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। प्रफेशनल हो या लव लाइफ, ऐक्‍ट्रेस से जुड़ी हर चीज सुर्खियों में रहती है। इस साल की शुरुआत में वह बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ वकेशन पर गई थीं और उसके बाद अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ छुट्टियां मनाती दिखी थीं। आलिया ने रणबीर के साथ तस्‍वीरें शेयर नहीं की थीं लेकिन अपनी गर्ल गैंग वाले स्‍टनिंग फोटोज के जरिए फैंस को ट्रीट दी थी। अब मंगलवार को आलिया की बेस्‍ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर ने ट्रिप की अनदेखी तस्‍वीर शेयर की। आकांक्षा का AMA सेशन दरअसल, यह तब हुआ जब आकांक्षा ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर AMA (Ask Me Anything) सेशन किया। इसी दौरान उनसे एक फैन ने 2021 का बेस्‍ट मोमेंट शेयर करने के लिए कहा। आकांक्षा ने शेयर की तस्‍वीर इस पर जवाब देते हुए आकांक्षा ने एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें आलिया नजर आ रही हैं। इसमें पिंक बिकीनी में आलिया का वाटर बेबी अवतार दिख रहा है। दूसरी तरफ, आकांक्षा पर्पल बिकीनी में नजर आ रही हैं। इन फिल्‍मों में दिखेंगी आलिया वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट अब 'ब्रहास्‍त्र', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर' जैसी बड़ी फिल्‍मों में नजर आएंगी। इन फिल्‍मों का फैंस लंबे वक्‍त से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3AdADRK
via IFTTT

No comments:

Post a Comment